पाकिस्तान: भारतीय राजनयिक की इफ्तार पार्टी में मेहमानों से बदसलूकी, जांच की मांग इमरान का भव्य स्वागत किया गया दरअसल,
OIC की बैठक से अलग जब एक जून को इमरान खान सऊदी अरब के किंग सलमान से मिलने पहुंचे थे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। वह अपने काफिले के साथ कार से उतर सलमान से मिलने जा रहे थे। सलमान अपने अधिकारियों के साथ गर्मजोशी से उनके स्वागत के लिए खड़े थे। मगर इमरान ने बहुत की साधारण तरह से उनसे हाथ मिलाया और उनसे कुछ बात करने लगे।
एलटीटीई की करतूतों को हिंदू धर्म से क्यों नहीं जोड़ा जाता, इस्लाम का आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं: इमरान खान इमरान अपनी बात कहकर चल दिए इमरान ने किंग सलमान के ट्रांसलेटर से कुछ कहा, अभी ट्रांसलेटर इमरान की बात किंग सलमान को समझा ही रहा था कि खान वहां से अचानक चल दिए। किंग सलमान बात समझकर जबतक पीछे मुड़ते तब तक इमरान काफी दूर निकल गए थे।
इमरान खान को खरी-खोटी सुना रहे हैं लोग इमरान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, सऊदी अरब के लोग ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के लोग भी इमरान खान को खरी-खोटी सुना रहे हैं। इस दौरान वीडियो में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान किंग के ट्रांसलेटर को कुछ इशारा करते भी दिखे। हालांकि, इसके बाद द्विपक्षीय वार्ता में इमरान खान और सऊदी किंग की मुलाकात हुई। इमरान ने वहां पर एक सम्मेलन को संबोधित भी किया।