एप्पल डेली के आखिरी संस्करण में पहले पेज पर समर्थकों की तरफ से हाथ हिलाते हुए फोटो प्रकाशित हुईं। इसकी हेडलाइन रखी गई ‘हांगकांग निवासियों ने बारिश में दर्द भरा अलविदा कहा।’ गौरतलब है कि अखबार हर दिन 80 हजार प्रतियां प्रकाशित करता था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्राफिक्स डिजाइनर डिक्शन एनजी का कहा कि ‘आज हमारा अंतिम दिन और ये आखिरी संस्करण है। इसके खत्म होने के साथ ही स्पष्ट है कि हांगकांग में प्रेस की स्वतंत्रता खत्म हो रही है।
लोकतंत्र के लिए ये दुखद दिन अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इसे हांगकांग और दुनिया में मीडिया की आजादी के लिए एक दुखद दिन बताया है। व्हाइट हाउस के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के माध्यम से गिरफ्तारी, धमकियों और जबरदस्ती करके बीजिंग ने स्वतंत्र मीडिया को दबाने का प्रयास किया है।
बाइडेन ने चीन से की ये अपील अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन से स्वतंत्र प्रेस को निशाना न बनाने की अपील की है। हिरासत में लिए पत्रकारों व मीडिया अधिकारियों को रिहा करने को कहा है। बाइडेन के अनुसार हांगकांग में लोगों को प्रेस की स्वतंत्रता का अधिकार है।