scriptपाकिस्तान: हाफिज सईद बोला- चुनाव जीते तो भारत पर करेंगे परमाणु हमला | Hafiz Saeed says Nuclear attack on India then win Pakistan elections | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान: हाफिज सईद बोला- चुनाव जीते तो भारत पर करेंगे परमाणु हमला

हाफिज सईद ने पाकिस्तान में वोटरों को लुभाने के लिए भारत के खिलाफ खूब जहर उगल रहा है।

Jul 07, 2018 / 04:47 pm

Chandra Prakash

Hafiz saeed

पाकिस्तान: हाफिज सईद बोला- चुनाव जीते तो भारत पर करेंगे परमाणु हमला

फैसलाबाद: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में चुनाव जीतने के लिए अब भारत का सहारा ले रहा है। आतंकी अब नेता रूप लेकर अपनी अल्लाह-हू-अकबर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए पाकिस्तान में रैलियां कर रहा है। इसी कड़ी में उसने एक रैली में भारत पर परमाणु हमले की बात कही है। इसके अलावा हाफिज ने कहा कि मेरे रहते मोदी को कोई खतरा न हो, ये हो नहीं सकता।
बहुमत मिला तो करेंगे परमाणु हमला

शुक्रवार को फैसलाबाद क्षेत्र में एक चुनावी रैली के दौरान हाफिज ने वोटरों के लुभाने के लिए भारत के खिलाफ खूब जहर उगला। हाफिज ने कहा कि अगर पाकिस्तान की आवाम में मेरे प्रत्याशियों को बहुतम दिलाती है तो, पाकिस्तान जल्द ही भारत पर परमाणु बम से हमला करेगा।
यह भी पढ़ें

हसन रूहानी की धमकी, ईरान के हितों से खिलवाड़ हुआ तो तोड़ देंगे परमाणु समझौता

चुनावी रैली में जमकर झूठ बोल रहा हाफिज

हाफिज सईद अपनी रैलियों में जमकर झूठ बोल रहा है। कभी वो कहता है कि उसके पास ऐसी तकनीक है,जिसे अमल में लाने के बाद जापान और अमरीका जैसे देश पाकिस्तान के आगे घुटने टेक देंगे। तो कभी कहता है कि उसके पास ऐसी मिसाइलें हैं, जिसके निशाने पर भारत और इजराइल हर वक्त हैं। जबकि सच्चाई ये है कि पाकिस्तान अंतिरिक्ष और मिसाइलों में मामले में दुनिया में सबसे निचले पायदान पर है।
25 जुलाई को पाकिस्तान में आम चुनाव

पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने हैं। यहां कुल 10.5 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं जो अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिनमें करीब 6 करोड़ पुरुष और 4.6 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। वर्तमान पाक सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो चुका है। पाकिस्तान के संविधान में सरकार का कार्यकाल खत्म होने के 60 दिन में चुनाव कराने होते हैं। यह लगातार दूसरी बार हुआ है जब किसी चुनी हुई सरकार ने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया है। बता दें कि सरकार का कार्यकाल खत्म होने के बाद फिलहाल पूर्व मुख्य न्यायाधीश नसीरुल मुल्क को कार्यवाहक प्रधानमंत्री हैं। नसीरुल सरकार यानी कार्यवाहक सरकार ही पाकिस्तान में चुनाव कराएगी। संसदीय चुनाव के अलावा सिंध, खैबर पख्तूनख्वाह, बलूचिस्तान प्रातों की सरकारों का कार्यकाल 28 मई को खत्म हो चुका है।

Hindi News / World / Asia / पाकिस्तान: हाफिज सईद बोला- चुनाव जीते तो भारत पर करेंगे परमाणु हमला

ट्रेंडिंग वीडियो