13-14 जून को होनी है पीएम मोदी की किर्गिस्तान यात्रा
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की शीर्ष बैठक में हिस्सा लेने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक जाएंगे। मोदी की यात्रा 13-14 जून को होनी है, इससे पहले ही भारत ने पाकिस्तान से यह अपील की है। आपको बता दें कि 26 फरवरी को बालाकोट के आतंकी कैंपों पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद जिन 11 हवाई रूटों को बंद किया गया था, उनमें से सिर्फ अभी तक केवल दो रूट ही खोले गए हैं, जो दक्षिणी पाकिस्तान से होकर जाते हैं। जबकि मोदी की यात्रा के लिए इसके अलावा अन्य रूट की जरूरत है।
भारत को ईद का तोहफा, पाकिस्तान ने विमानों के लिए खोला एयर स्पेस
दोबारा शुरू होंगी भारत-पाक के बीच हवाई सेवाएं, पाकिस्तान जल्द खोल सकता है एयरस्पेस!
भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी
इस संबंध में भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘पाकिस्तान से अनुरोध किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के विमान को अपनी हवाई सीमा से उड़ान की अनुमति दें। इसके लिए बंद चल रहे एक रूट को खोलें।’ इससे पहले 21 मई को पाक ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के विमान अपनी हवाई सीमा से उड़ान भरने की इजाजत दी थी। स्वराज उस वक्त किर्गिस्तान में हुए SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने जाना था। आपको बता दें कि भारत से किर्गिस्तान उड़ान भरने के लिए पाकिस्तान का मार्ग ही उचित विकल्पों में से एक है। इसके अलावा चीन और खाड़ी देशों की ओर से उड़ान भरना वर्तमान में कम मुमकिन दिखाई देता है।