रेस्क्यू में जुटे 21 हजार जवान रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनोदेरा ने बताया कि सशस्त्र सेना के लगभग 650 सदस्यों को राहत अभियान के लिए लगाया गया है जबकि 21,000 जवानों को इसके लिए तैयार रखा गया है। अधिकारियों ने लगभग 40 लाख लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकालने के आदेश दिए हैं।
बारिश की डर से रोका गया बुलेट ट्रेन जापान मौसम विभाग ने बिगड़ते हालात को देखकर पश्चिम और मध्य जापान में बुलेट ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। बताया जा रहा है कि विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में जो बारिश होगी वो इतिहास की सबसे भीषण बारिश होगी। बारिश से जमीन अत्यंत नम हो गई हैं, जिससे भूस्खलन संबंधी सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है।
भीषण बारिश की चेतावनी जारी समाचार एजेंसी के मुताबिक जापान मौसम विभाग (जेएमए) ने हयोगो, ओकायामा, गिफु फुकुओका, नागासाकी, सागा, हिरोशिमा और टोट्टोरी प्रांत में अधिकतम संभावित अलर्ट जारी किया है। कुछ क्षेत्रों में बारिश आठ सेंटीमीटर प्रतिघंटे के हिसाब से हो सकती है।
प्रभावित क्षेत्र में हवाई निगरानी लापता होने वालों में अधिकतम लोग ओकायामा, हिरोशिमा और इहिमे के हैं, जहां राहत दल ने फंसे हुए या घायल लोगों की खोज के लिए अभियान चलाया है। सेना और राहत बचाव दल लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों पर हवाई जहाज से निगरानी कर रहे हैं। किसी भी सूचना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा, सरकार ने लोगों के रेस्क्यू के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।