भूकंप का केंद्र
रिपोर्ट के अनुसार यह भूकंप सतह से करीब 10 किलोमीटर नीचे आया। इस बात की जानकारी इंडोनेशिया की जियोफिज़िक्स एजेंसी (Geophysics Agency) ने दी। यूरोप के मेडिटरेनीअन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (Mediterranean Seismological Centre) ने भी इस भूकंप की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप में अब तक कोई बड़ा नुकसान दर्ज नहीं किया गया है।
अफगानिस्तान के बल्ख राज्य में ब्लास्ट, पांच लोगों की मौत, चार घायल
सुनामी का खतरा नहीं
इंडोनेशिया के ईस्ट जावा में भूकंप की वजह से सुनामी (Tsunami) की आशंका पैदा हो गई थी। पर इंडोनेशियाई जियोफिज़िक्स एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। हालांकि एजेंसी ने पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है।
इंडोनेशिया में भूकंप की बड़ी समस्या
पिछले एक महीने में इंडोनेशिया में कई बार भूकंप आ चुके हैं। 25 नवंबर को आए भूकंप में 300 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी और हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे। इसमें कई इमारतें भी ढह गई थी। वहीँ कुछ दिन पहले आए भूकंप की वजह से इंडोनेशिया में ज्वालामुखी के फटने का मामला भी सामने आया था, जिससे भी भारी अफरा-तफरी फ़ैल गई थी। सिर्फ इंडोनेशिया ही नहीं, एशिया के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ महीनों में कई भूकंप के मामले दर्ज किए गए हैं।