ये भी पढ़ें: तुर्की में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई तीव्रता
भूकंप आने पर घरों और दफ्तरों से निकले लोग
जानकारी के मुताबिक, सुलवेसी द्वीप के पूर्वी तट पर जमीन से 17 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केंद्र था। भूकंप के तेज झटकों के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए। कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इंडोनेशिया की एक एजेंसी ने मोरोवली जिले में तटीय समुदायों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। हालांकि, अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। शक्तिशाली भूकंप के झटके से कमजोर निर्माण या पुरानी इमारतों को नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि पिछले साल पालू शहर में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप के कारण 4,300 से अधिक लोग मारे गए थे। जबकि, कई लोग अब भी लापता हैं।