scriptपाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के पास मिले खतरनाक हथियार, डेढ़ करोड़ से ज्यादा है कीमत | Dangerous weapon find out at Asif Ali Zardari house | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के पास मिले खतरनाक हथियार, डेढ़ करोड़ से ज्यादा है कीमत

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जरदारी ने जब अपनी संपत्ति की घोषणा की तब जाकर उनके पास हथियारों की जानकारी मिली।

Oct 25, 2019 / 01:51 pm

Kapil Tiwari

asif_ali_zardari.jpg

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सिर्फ आतंकी ही नहीं बल्कि वहां के नेता भी हथियारों का जखीरा अपने पास रखते हैं। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पास 100 से अधिक खतरनाक हथियार हैं। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि पूर्व राष्ट्रपति व पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सांसद आसिफ अली जरदारी के पास ही सौ से अधिक हथियार हैं।

ये हथियार हैं आसिफ अली जरदारी के पास

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के सांसदों और विधायकों ने साल 2018 के लिए अपनी संपत्तियों की जो घोषणा की है, उससे पता चला है कि इनके पास बेहद घातक प्रतिबंधित हथियार तक हैं। इनमें एके-47, जर्मन जी-3 बैटल राइफल, एमपी-5 सबमशीनगन, ऑस्ट्रियन ग्लॉक, रूसी माकारोव पिस्तौल से लेकर तमाम तरह की शॉटगन हैं।

जरदारी ने ये बताया हथियारों का सोर्स

देश की संसद और प्रांतों की विधानसभा के कुल 99 सदस्यों ने अपने पास मौजूद हथियारों की जानकारी दी है, लेकिन इनके विवरणों को छिपाने की कोशिश की गई है। इनकी कीमत या तो नहीं बताई या फिर यह बताया कि अमुक हथियार उन्हें उपहार में मिले हैं या विरासत में मिले हैं।

डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा है हथियारों की कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक, शहीद बेनजीराबाद के सांसद व पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हथियारों की सटीक संख्या नहीं बताई, न ही यह बताया कि हथियार किस तरह के हैं। उन्होंने इनकी कीमत 1.66 करोड़ बताई है। यह माना जा रहा है कि उनके पास सौ से अधिक हथियार हैं।

खैबर पख्तूनख्वा के एक पूर्व विधायक ने कहा, “निर्वाचित प्रतिनिधियों ने जो जानकारी दी है, वो तो बस एक झलकी है। हथियार रखना खैबर पख्तूनख्वा और बलोचिस्तान में संस्कृति का हिस्सा है। मेरे ही पास दर्जनों हथियार हैं लेकिन मैंने संपत्ति में कभी इनकी घोषणा नहीं की। बहुत से लोग इसे अपनी सुरक्षा के लिए भी जरूरी मानते हैं। देश के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा हालात ऐसे हैं कि इन्हें रखने की जरूरत महसूस होती है।”

Hindi News / World / Asia / पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के पास मिले खतरनाक हथियार, डेढ़ करोड़ से ज्यादा है कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो