scriptरिश्ते सुधारने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग फिलीपीन यात्रा पर पहुंचे | China's President Xi Jinping arrives on Philippine trip | Patrika News
एशिया

रिश्ते सुधारने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग फिलीपीन यात्रा पर पहुंचे

चीनी राष्ट्रपति का 13 साल में यह पहला फिलीपीन दौरा है

Nov 20, 2018 / 03:37 pm

Mohit Saxena

china

रिश्ते सुधारने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग फिलीपीन यात्रा पर पहुंचे

मनीला। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग मंगलवार को अपनी पहली फिलीपीन यात्रा पर पहुंचे। अमेरिका का पुराना सहयोगी फिलीपीन ऐसे समय में चीन का साथ दे रहा है,जब दोनों देश प्रशांत क्षेत्र में अपनी सर्वोच्चता साबित करना चाह रहे हैं। इस क्षेत्र में चीन अपना प्रभुत्व कायम करने के प्रयास में जुटा हुआ है। चीन चाहता है कि आसपास के क्षेत्र में वह अपने व्यापार को फैलाने का प्रयास कर रहा है।
अमरीका ने लीबिया के नेता सलाह बदी को ब्लैकलिस्ट में डाला

13 साल में यह पहला फिलीपीन दौरा है

वर्ष 2016 में राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के सत्ता में आने के बाद जहां चीन को एक अच्छा दोस्त मिला वहीं अमेरिका के साथ फिलीपीन के सदियों पुराने रिश्ते खटास में पड़ गए। मनीला ने कहा कि उसे उम्मीद है कि चीनी राष्ट्रपति की दो दिवसीय यात्रा के दौरान उन प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश के समझौतों पर हस्ताक्षर हो पाएंगे,जिसका वादा दो वर्ष पहले दुतेर्ते की यात्रा के दौरान बीजिंग ने किया था। किसी भी चीनी राष्ट्रपति का 13 साल में यह पहला फिलीपीन दौरा है।

Hindi News / World / Asia / रिश्ते सुधारने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग फिलीपीन यात्रा पर पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो