scriptचीन की अर्थव्यवस्था को लगा झटका, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट में भारी गिरावट | China economy takes a blow as import-export decline | Patrika News
एशिया

चीन की अर्थव्यवस्था को लगा झटका, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट में भारी गिरावट

China’s Economy Takes A Blow: चीन की अर्थव्यवस्था को पिछले कुछ समय में बड़ा झटका लगा है। क्या आप जानते हैं कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को झटका लगने की एक बड़ी वजह क्या है? आइए जानते हैं।

Jun 05, 2023 / 04:04 pm

Tanay Mishra

china_economy_takes_a_blow.jpg

China economy takes a blow

विकसित देशों की बात करें, तो अमरीका के बाद चीन (China) का दूसरा नंबर माना जाता है। इसके साथ ही चीन की अर्थव्यवस्था भी दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। विकसित होने के साथ ही अच्छी अर्थव्यवस्था भी चीन को काफी मज़बूत बनाती है। पर जिस चीन की मज़बूती उसकी अर्थव्यवस्था से झलकती है, उस अर्थव्यवस्था में पिछले कुछ समय से काफी बदलाव देखने को मिला है। पिछले कुछ समय में चीन की अर्थव्यवस्था में इजाफे की जगह गिरावट देखने को मिली है।


चीन की अर्थव्यवस्था को लगा झटका

पिछले कुछ समय में चीन की अर्थव्यवस्था को झटका लगा है। कोरोना महामारी के चलते चीन की अर्थव्यवस्था में पिछले तीन साल में अपेक्षानुसार कम इजाफा तो हुआ ही, पर पिछले कुछ समय में कोरोना की अलग-अलग लहरों के चलते चीन की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना की अलग-अलग लहरों के चलते चीन के बिज़नेस सेक्टर के साथ आईटी सेक्टर पर भी बुरा असर पड़ा है। कई लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई हैं और इन सभी फैक्टर्स ने चीन की अर्थव्यवस्था को झकझोर दिया है।

इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट में भारी गिरावट

चीन की अर्थव्यवस्था को झटका लगने के कई कारण हैं, जिनमें से एक है देश के इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट में भारी गिरावट। कोरोना की वजह से देश में प्रोडक्शन में कमी देखने को मिली है, जिसकी वजह से देश के इम्पोर्ट पर असर पड़ा है। इतना ही नहीं, पिछले तीन महीने में देश के एक्सपोर्ट में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। चीन के इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट में गिरावट से देश की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा है।

Hindi News / world / Asia / चीन की अर्थव्यवस्था को लगा झटका, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट में भारी गिरावट

ट्रेंडिंग वीडियो