scriptचीन: 6 हजार फीट ऊंची पहाड़ की चोटी पर बना रहा है एयरपोर्ट, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा | China: 6,000 feet high mountain top is making the airport | Patrika News
एशिया

चीन: 6 हजार फीट ऊंची पहाड़ की चोटी पर बना रहा है एयरपोर्ट, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

चीन करीब छह हजार फीट ऊंचे पहाड़ पर एयरपोर्ट बना रहा है। चीन के वुशान शहर में बन रहे इस एयरपोर्ट के इसी महीने के अंत तक काम पूरा होने की उम्मीद है।

Jun 23, 2018 / 05:53 pm

Anil Kumar

चीन बना रहा है एयरपोर्ट

चीन: 6 हजार फीट ऊंची पहाड़ की चोटी पर बना रहा है एयरपोर्ट, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

बीजिंग। चीन दुनिया में अपने नए-नए कारनामों के लिए मसहूर है। साथ हीं तकनीक के विकास के संबंध में भी बाकी दुनिया से कई गुना आगे है। यदि किसी असंभव काम को संभव बनाना हो तो यह कला चीन से जरूर सिखी जा सकती है। चीन ने आज अपने कारनामों से दुनिया को दिखाया दिया है कि वह सबसे अलग क्यों हैं। चाहे विशालकाय पहाड़ों के अंदर से बुलेट ट्रेन चलाने की बात हो, गहरे महासागर के वक्षस्थल पर सैन्य बेस बनाना हो या फिर दुनिया के सबसे बड़े बांध बनाने की बात हो, ऐसा लगता है जैसे यह सब चीन के लिए बाएं हाथ का खेल है। अब इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए चीन एक ओर नया कीर्तिमान बनाने जा रहा है। चीन करीब छह हजार फीट ऊंचे पहाड़ पर एयरपोर्ट बना रहा है। चीन के वुशान शहर में बन रहे इस एयरपोर्ट के इसी महीने के अंत तक काम पूरा होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि अगले वर्ष तक इस एय़रपोर्ट पर विमान उतरने लगेंगे।

अगले वर्ष विमानों के आवाजाही के लिए खोला जाएगा

आपको बता दें कि चीन के दक्षिण पश्चिम में चोंगक्विंग स्थित वुशान कस्बे में पिछले 6 वर्षों से इसे तैयार किया जा रहा है। चीन के ताओहुआ पहाड़ की चोटी पर एक रनवे वाले एयरपोर्ट को अगले वर्ष विमानों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि यह रनवे 2600 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा है। ऐसा बताया जा रहा है कि चीन ने अपने इस परियोजना के पूरा होने की तारीख तय कर दी है और तय सीमा के अंदर ही पूरा किया जाएगा। इस परियोजना को समयसीमा के अंदर पूरा करने के लिए दो हजार लोग और आठ सौ मशीनें एक साथ मिलकर लगातार काम कर रही हैं। बता दें ये पूरा इलाका पहाड़ी है।

क्यूबा में रहस्यमय तरीके से बीमार हो रहे हैं अमरीकी राजनयिक, अब तक 25 हो चुके हैं इस बीमारी के शिकार

इस एयरपोर्ट से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

बता दें कि इस एयरपोर्ट के लिए चीन ने जो जगह चुनी है वहां से गॉडेस पीक और थ्री जॉर्ज डैम करीब ही हैं। ये दोनों ही जगह पर्यटन के लिहाज से बड़े स्थल माने जाते हैं। इस एयरपोर्ट से बीजिंग, शंघाई, गुआंगझाऊ, चोंगक्विंग सहित सभी प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें उपलब्ध होंगी। लिहाजा पर्यटन से कमाई बढ़ेगी। बताया जा रहा है कि बीते वर्ष चार करोड़ यात्रियों ने इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आवाजाही की थी और उम्मीद जताया जा रहा है कि 2020 तक वुशान एयरपोर्ट पर 2.8 लाख यात्रियों के आवागमन में सहायक होगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

Hindi News / World / Asia / चीन: 6 हजार फीट ऊंची पहाड़ की चोटी पर बना रहा है एयरपोर्ट, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ट्रेंडिंग वीडियो