99 साल के रिटायर्ड हेडमास्टर ने किया 10 साल की बच्ची का शारीरिक शोषण
दरअसल, यह दावा द सिक्रेट इमोशनल लाइफ ऑफ चाऊ एनलाई में किया गया हैं किताब की राइटर सोई विंग मुई ने किताब में चीनी प्रधानमंत्री के समलैंगिक होने की बात कही है। 2015 में इस किताब के सामने आने के बाद चीन में घमासान मच गया। किताब में जिक्र है हालांकि चाऊ विवाहित थे और उनका वैवाहिक जीवन भी काफी अच्छा था, लेकिन स्कूल में उन्होंने अपने से दो साल जूनियर लड़के से संबंध बनाए थे। केवल चाऊ एन ही नहीं, इस किताब में चीन के अन्य कई बड़ी शख्सियतों के बारे में बड़े खुलासे किए गए हैं।
कांग्रेस ने राखी सावंत का वीडियो पोस्ट कर लिखा- ‘मोदी जी, लो मिल गया आपका दामाद’
आपको बता दें कि किताब की राइटर सोई विंग मुई समलैंगिकता से जुड़े विषयों को प्रमुखता से उठाती रही हैं। मुई ने लिखा है कि यह जानकारी चीनी प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी डेंग यिंगचाओ के बीच लिखे पत्रों से हासिल हुई है। यहां तक कि उनका एक खत उनकी पत्नी के हाथ भी लग गया था, जिसमें उन्होंने स्कूल के एक साथी के साथ भावनात्मक जुड़ाव की बात लिखी थी। इस पत्र के बाद उनका वैवाहिक जीवन भी मुश्किल में आ गया था।