अफगानिस्तान: तालिबानी ठिकानों पर वायुसेना का Air Strike, मारे गए 572 आतंकी
इस बीच अफगान सेना ने बल्ख प्रांत के मजार में तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एयरस्ट्राइक (Air Strike On Taliban) की है। इस हवाई हमले में कम से कम 18 तालिबानी मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बीते दो तीन दिनों में अफगान सेना ने 500 से अधिक तालिबानियों को ढेर किया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से ये बताया गया है कि पाकिस्तान तालिबान की मदद कर रहा है और अफगान सेना के खिलाफ तालिबान की ओर से लड़ रहा है। अफगान सरकार भी पाकिस्तान पर ऐसा आरोप लगा चुकी है।
राजधानी काबुल की ओर बढ़ रहा तालिबान
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह से लेकर अब तक तालिबान ने अफगानिस्तान के कई बड़े प्रांतों के राजधानी पर कब्जा कर चुका है। वहीं कुंदुज प्रांत पर कब्जे को लेकर सेना और तालिबान के बीच भीषण संघर्ष जारी है। इसके अलावा शेबरघान, ज़रांज, तालुकान शहर में भी दोनों पक्षों की ओर से भारी गोलाबारी हो रही है।
कई ऐसे बड़े शहर हैं, जहां पर अफगान सेना तालिबान को कड़ी टक्कर दे रही है। बहरहाल, तालिबान लगातार अपना पैर पसारता जा रहा है और अमरीकी सैनिकों की वापसी के साथ ही अधिक हिंसक हो गया है। 20 सालों तक शांत रहने और छिटपुट घटनाओं को अंजाम देने वाला तालिबान आक्रामक हो गया है और एक के बाद एक महत्वपूर्ण शहरों पर कब्जा जमाता जा रहा है। अब तेजी के साथ अपना पैर पसारते हुए राजधानी काबुल पर कब्जा जमाने के लिए तालिबान आगे बढ़ रहा है।
पांच दिन में 9 प्रांतों की राजधानियों पर तालिबान का कब्जा
मालूम हो कि आक्रामक हो चुका तालिबान बीते पांच दिनों में अफगानिस्तान के 9 बड़े प्रांतों की राजधानियों पर कब्जा जमा चुका है। जानकारी के मुताबिक, तालिबान ने मंगलवार को तीन बड़े शहरों ( पुल-ई-खुमरी, फैजाबाद और फराह ) पर कब्जा हासिल कर लिया। अब तालिबान की नजर यहां के चौथे सबसे बड़े शहर मजार ए शरीफ पर है। इससे पहले तालिबान ने 6 प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा किया था। इसमें समांगन प्रांत, कुंदूज, सर-ए-पोल, तालोकान शामिल है।
वहीं, दक्षिण में ईरान की सीमा से लगे निमरोज प्रांत की राजधानी जरांज, उजबेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान सीमा से लगे नोवज्जान प्रांत की राजधानी शबरघान पर भी भीषण लड़ाई के बाद तालिबान ने कब्जा जमा लिया है। इसके साथ ही अफगानिस्तान के करीब 65 फीसदी हिस्सों पर तालिबान का कब्जा हो गया है।
अफगानिस्तान: अमरीकी सुरक्षाबलों ने तालिबान पर की बड़ी कार्रवाई, एयर स्ट्राइक में 90 आतंकी ढेर
जरांज वही इलाका है, जहां पर करोड़ों रुपये खर्च करके आधुनिक सिल्क रोड बनाने का भारत का सपना है। भारत के लिए यह बहुत ही खास है, क्योंकि भारत ने ईरान के चाबहार बंदरगाह के रास्ते जारंज शहर होते हुए मध्य एशिया के तेल और गैस समृद्ध देशों तजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान से जुड़ने का सपना देखा था।
संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के ताजा हालात पर अब भारत समेत तमाम पड़ोसी देशों में एक डर का वातावरण है और चिंतित भी हैं। चूंकि अफगानिस्तान में किसी भी प्रकार की हिंसक घटना का सीधा-सीध असर पड़ोसी देशों पर पड़ रहा है। वहीं, दुनिया का ध्यान अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर है और संयुक्त राष्ट्र की ओर से इस पर चिंता भी जाहिर की गई है, लेकिन समाधान की तरफ कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है।