scriptKabul Airport पर भूख से लोग बेहाल, 3000 रुपए में पानी की बोतल तो चावल की एक प्लेट 7500 रुपए की | Afghans Charged 3000 rs per water bottle and 7500 rs for plate of rice at Kabul Airport | Patrika News
एशिया

Kabul Airport पर भूख से लोग बेहाल, 3000 रुपए में पानी की बोतल तो चावल की एक प्लेट 7500 रुपए की

Kabul Airport पर लगातार बिगड़ रहे हालात, तालिबान के डर से निकलने का इंतजार कर रहे लोग अब भूख और प्यास से बेहाल

Aug 26, 2021 / 12:09 pm

धीरज शर्मा

Kabul Airport
नई दिल्ली। अफगानिस्तान ( Afghanistan ) में तालिबान ( Taliban ) के कब्जे के बाद से ही हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। लोग हर कीमत पर अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि लगातार काबुल एयरपोर्ट ( Kabul Airport ) पर लोगों का हुजूम पहुंच रहा है।
तालिबान के डर से किसी भी देश के विमान में सवार होकर लोग निकलने के लिए काबुल एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन यहां भी भूख और प्यास ने उन्हें बेहाल कर दिया है। काबुल एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। दुकानदार अफगानी करेंसी के बजाए डॉलर की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Afghanistan Crisis: भारत की रणनीति को लेकर मोदी सरकार बड़ा एक्शन, हालात के बारे में बताएंगे विदेश मंत्री

383.jpg
काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी और डर के माहौल के बीच खाने-पीने की चीजों के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं। लोगों की मजबूरी का फायदा किस तरह उठाया जा रहा है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पानी की एक बोतल ( Water Bottle ) 3000 रुपए में बिक रही है। जबकि चावल की एक प्लेट (Plate of Rice) की कीमत 7500 रुपए है।
डॉलर में चुकानी पड़ रही कीमत
दुकानदार अफगानिस्तान की मुद्रा की जगह डॉलर में ही भुगतान की मांग कर रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट के बाहर पानी की एक बोतल 40 डॉलर यानी करीब 3000 रुपए में खरीदना पड़ रही है। यही नहीं चावल की एक प्लेट के लिए 100 डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 7500 रुपए देना पड़ रहा है।

अफगानिस्तान से निकलने को बेताब लोग काबुल एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद हैं। जिसको जहां जगह मिल रही है, वहीं बैठ कर अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। अब इन लोगों के लिए भूखे-प्यासे मरने की नौबत आ गई है।
यह भी पढ़ेंः अफगानियों को जींस पहनना पड़ा भारी, जानिए राह चलते लोगों के साथ क्या कर रहे तालिबानी

वे बिना कुछ खाए-पीये धूप में खड़े होने को मजबूर हैं और इस वजह से बेहोश होकर गिर रहे हैं। हालांकि इस मुश्किल की घड़ी में अमरीकी और ब्रिटिश सैनिक अफगानियों की मदद कर रहे हैं। सैनिक एयरपोर्ट के पास अस्थाई घर बनाकर रहने वालों को पानी की बोतल और खाना भी दे रहे हैं।
2.5 लाख से ज्यादा अफगानियों को खतरा
बता दें कि बीते 10 दिन में अमरीकी सैनिकों ने 70 हजार से ज्यादा अफगानियों को काबुल से बाहर निकाला है। वहीं तालिबान ने अमरीका को भी 31 अगस्त तक देश को छोड़ने का अल्टिमेटम दिया हुआ है।
बड़ी संख्या में अफगानी अब भी काबुल एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के 2.5 लाख लोगों को तालिबान से सबसे ज्यादा खतरा है।

Hindi News / world / Asia / Kabul Airport पर भूख से लोग बेहाल, 3000 रुपए में पानी की बोतल तो चावल की एक प्लेट 7500 रुपए की

ट्रेंडिंग वीडियो