scriptअफगानिस्तान: सुरक्षा बलों ने ISIS के 22 आतंकियों को किया ढेर, दो को पकड़ा जिंदा | Afghanistan: Security forces killed 22 terrorists of ISIS, two arrested alive | Patrika News
एशिया

अफगानिस्तान: सुरक्षा बलों ने ISIS के 22 आतंकियों को किया ढेर, दो को पकड़ा जिंदा

अफगानी सुरक्षाबलों ने ISIS के आतंकियों को मार गिराया।
अफगानिस्तान में ISIS अपना पांव धीरे-धीरे पसारने की कोशिश कर रहा है।
ISIS चीफ बगदादी ने पांच साल बाद एक वीडियो जारी किया है।

Apr 30, 2019 / 10:58 pm

Anil Kumar

ISIS के आतंकी लड़ाके

अफगानिस्तान: सुरक्षा बलों ने ISIS के 22 आतंकियों को किया ढ़ेर, दो को पकड़ा जिंदा

काबुल। अफगानिस्तान ( Afganistan ) के नंगरहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट ( ISIS ) के ठिकानों पर मंगलवार को सुरक्षा बलों ने धावा बोलकर 22 आतंकवादियों को मार गिराया और 2 को पकड़ लिया गया। एक अधिकारिक बयान में इस बात की पुष्टि की गई है। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि इस विशेष अभियान को मंगलवार की सुबह खोगियानी जिले में इनके ठिकानों पर शुरू किया गया। चार ठिकानों और वहां मौजूद हथियारों को नष्ट कर दिया गया और धावा बोलने के दौरान ही गोला व बारूदों को भी बर्बाद कर दिया गया। बयान में यह भी कहा गया है कि इसमें सुरक्षा बल के किसी भी सैनिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

श्रीलंका: सरकार ने सोशल मीडिया से बैन हटाया, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

बगदादी ने जारी किया था वीडियो

बता दें कि सोमवार को आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी ने पांच साल बाद एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में बगदादी श्रीलंका हमले को लेकर बोल रहा है। बगदादी का इससे पहले 2014 में वीडियो आया था। मालूम हो कि श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी। इस हमले में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Asia / अफगानिस्तान: सुरक्षा बलों ने ISIS के 22 आतंकियों को किया ढेर, दो को पकड़ा जिंदा

ट्रेंडिंग वीडियो