scriptअफगानिस्तान: नांगरहार प्रांत में बड़ा आतंकी हमला, एक बच्चा समेत 10 की मौत, 27 घायल | Afghanistan: Major terrorist attack in Nangarhar province, Several killed | Patrika News
एशिया

अफगानिस्तान: नांगरहार प्रांत में बड़ा आतंकी हमला, एक बच्चा समेत 10 की मौत, 27 घायल

अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में हमले को अंजाम दिया गया
स्‍थानीय प्रशासन ने इस हमले की इसकी पुष्टि की है

Oct 07, 2019 / 08:48 pm

Anil Kumar

afghanistan-blast.png

काबुल। अफगान सरकार और तालिबान के बीच सत्ता को लेकर चल रहे संघर्ष के बीच सोमवार को एक बड़ा आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर में अफगान सेना के वाहन को निशाना बनाते हुए हमले को अंजाम दिया गया।

इस हमले में एक बच्चा समेत 10 लोगों की मौैत हो गई है, जबकि 27 लोग घायल हो गए हैं। अफगानिस्तान के टोलो न्‍यूज और स्‍थानीय प्रशासन ने इस हमले की इसकी पुष्टि की है। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे तालिबान का हाथ है।

अफगानिस्तान: 400 से अधिक तालिबानी लड़ाकों ने पुलिस मुख्यालय पर किया हमला, 11 की मौत

बता दें कि बीते दिनों अमरीका और तालिबान के बीच शांति वार्ता रद्द होने के बाद से अफगानिस्तान में आतंकी हमले तेज हो गए हैं। अफगान सेना और तालिबान के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है।

https://twitter.com/hashtag/Afghanistan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी तालिबान ने बहिष्कार किया था। हालांकि इस चुनाव में सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के कारण तालिबान किसी बड़े हमले को अंजाम देने में सफल नहीं हो सका। लिहाजा चुनाव के बाद तालिबान ने कई हमलों को अजाम दिया है।

गौरतलब है कि बीते रविवार को अफगानिस्तान के ताहर प्रांत में सेना ने तालिबान के खिलाफ एक सैन्‍य अभियान चलाया और ऑपरेशन ऑल आउट केतहत 89 तालिबानी आतंकियों को मार गिराया, जबकि इस हवाई हमले में 60 से अधिक घायल हो गए थे।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / अफगानिस्तान: नांगरहार प्रांत में बड़ा आतंकी हमला, एक बच्चा समेत 10 की मौत, 27 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो