कोरोना वायरस ने वैक्सीन को भी दी मात! केरल में टीके की दोनों खुराक के बाद भी 40 हजार लोग संक्रमित
जल्द ही काबुल पर होगा कब्जातालिबान की तेजी से अमरीकी खुफिया सेवा के अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि तालिबान एक से तीन महीनों में देश की राजधानी काबुल पर कब्जा कर सकता है। पहले 6 से 12 महीनों में ऐसा होने का अनुमान लगाया गया था। दूसरी ओर, तालिबान के प्रवक्ता यूसुफ अहमदी ने दावा किया है कि उनके लड़ाकों ने कंधार केंद्रीय जेल पर हमला कर सैकड़ों कैदियों को छुड़वाते हुए जेल को ‘जीत’ लिया है।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उन्हें अमरीकी सेना की अफगानिस्तान से वापसी के फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। अफगान नेताओं को एकजुट होकर अपने देश की रक्षा करनी होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वादे के मुताबिक अमरीका अफगान बलों को मदद देना जारी रखेगा।
दावा: समुद्र में चीन को मात देने के लिए भारत ने अपनाई खास रणनीति, मॉरिशस के करीब बनाए नौसैनिक अड्डे
वित्त मंत्री का इस्तीफा, देश छोड़ाअफगानिस्तान के कार्यवाहक वित्त मंत्री खालिद पाइंदा ने पद से इस्तीफा दे दिया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पाइंदा ने न केवल पद छोड़ा है बल्कि, वे देश छोडक़र भी हमेशा के लिए चले गए हैं। उधर, सेना के प्रमुख जनरल वली मोह्मद अहमदजई को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। देश में तालिबान से निपटने के लिए उनकी जगह पर जनरल हैबतुल्ला अलीजई को अगला सेना प्रमुख बनाया गया है।