scriptअफगानिस्तानः तालिबान के हमले में 16 पुलिसकर्मियों की मौत | Afghanistan: 16 policemen die in Taliban attack | Patrika News
एशिया

अफगानिस्तानः तालिबान के हमले में 16 पुलिसकर्मियों की मौत

तालिबानी आतंकियों के हमले में अफगानिस्तान में 16 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि संघर्ष के बाद एक पुलिसकर्मी घायल है, जबकि छह लापता हैं।

Jun 28, 2018 / 05:42 pm

mangal yadav

file pic

अफगानिस्तानः तालिबान के हमले में 16 पुलिसकर्मियों की मौत

काबुलः अफगानिस्तान में तालिबान ने गुरुवार को तखार प्रांत में अफगान बॉर्डर पुलिस की सीमा चौकी पर हमला कर 16 जवानों की हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा कि तालिबान आतंकवादियों ने ताजिकिस्तान से लगी सीमा के पास चाह आब जिले के सुदूर इलाके में स्थित चौकी को घेर लिया और लगभग तड़के तीन बजे हमला कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संघर्ष के बाद एक पुलिसकर्मी घायल है, जबकि छह लापता हैं।

आत्मघाती हमले में 9 पुलिसकर्मियों की हुई थी मौत
इससे पहले 25 जून को पूर्वोत्तर प्रांत कुनार में आत्मघाती हमले में नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि तीन घायल हो गए। बताया जा रहा है कि,”एक आतंकवादी ने चौके जिले के बाबर तंगाई क्षेत्र में अफगान स्थानीय पुलिस (एएलपी) के शिविर में सोमवार रात आठ बजे घुसने का प्रयास किया था। जवानों से घिरा देख आतंकी ने विस्फोट कर खुद को उड़ा दिया था।

ये भी पढ़ेंः अफगानिस्तानः संघर्षविराम के दौरान पुलिस पर आतंकी हमला, 13 सुरक्षाकर्मियों की मौत

फरयाब प्रांत में 12 आतंकी हुए थे ढेर
अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में सोमवार को ही 12 तालिबान आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया था। सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने कहा था कि “गोरमच जिले पर कब्जा करने के लिए सैंकड़ों तालिबान आतंकियों ने हमला किया था, लेकिन सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तालिबान के प्रमुख कमांडर मुल्ला वाइस समेत 12 आतंकी मारे गए थे। कई घंटों तक चले मुठभेड़ में 19 अन्य आतंकवादी गंभीर रूप से घायल हुए भी हुए थे।

ये भी पढ़ें- सीजफायर खत्म होते ही चेक प्वाइंट पर तालिबानी आतंकियों का बड़ा हमला, 30 सैनिकों की मौत, लेकिन...

10 जून को 13 पुलिसकर्मियों की हुई थी मौत
इससे अलावा 10 जून को तालिबान आतंकियों ने कंधार प्रांत में एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया था जिसमें 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। इस हमले में चार सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए थे।

Hindi News / world / Asia / अफगानिस्तानः तालिबान के हमले में 16 पुलिसकर्मियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो