आत्मघाती हमले में 9 पुलिसकर्मियों की हुई थी मौत
इससे पहले 25 जून को पूर्वोत्तर प्रांत कुनार में आत्मघाती हमले में नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि तीन घायल हो गए। बताया जा रहा है कि,”एक आतंकवादी ने चौके जिले के बाबर तंगाई क्षेत्र में अफगान स्थानीय पुलिस (एएलपी) के शिविर में सोमवार रात आठ बजे घुसने का प्रयास किया था। जवानों से घिरा देख आतंकी ने विस्फोट कर खुद को उड़ा दिया था।
ये भी पढ़ेंः अफगानिस्तानः संघर्षविराम के दौरान पुलिस पर आतंकी हमला, 13 सुरक्षाकर्मियों की मौत
फरयाब प्रांत में 12 आतंकी हुए थे ढेर
अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में सोमवार को ही 12 तालिबान आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया था। सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने कहा था कि “गोरमच जिले पर कब्जा करने के लिए सैंकड़ों तालिबान आतंकियों ने हमला किया था, लेकिन सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तालिबान के प्रमुख कमांडर मुल्ला वाइस समेत 12 आतंकी मारे गए थे। कई घंटों तक चले मुठभेड़ में 19 अन्य आतंकवादी गंभीर रूप से घायल हुए भी हुए थे।
ये भी पढ़ें- सीजफायर खत्म होते ही चेक प्वाइंट पर तालिबानी आतंकियों का बड़ा हमला, 30 सैनिकों की मौत, लेकिन...
10 जून को 13 पुलिसकर्मियों की हुई थी मौत
इससे अलावा 10 जून को तालिबान आतंकियों ने कंधार प्रांत में एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया था जिसमें 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। इस हमले में चार सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए थे।