सिर में गोली मारकर की हत्या
16 साल की जाना माज़दी ज़करनेह अपने घर की छत पर थी, जब इज़रायली आर्मी ने जेनिन के एक एक रिफ्यूजी कैंप में रेड डाली। यह रेड लोकल समयानुसार रविवार रात 10 बजे डाली गई थी। रिपोर्ट के अनुसार जाना सिर्फ इस रेड का वीडियो बना रही थी, जिस दौरान इज़रायली आर्मी की गोली सीधे उसके सिर में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जाना के घर वाले जब छत पर पहुँचे तो उन्होंने उसे खून से लथपथ पाया।
Elon Musk ने Twitter के पूर्व सेफ्टी हेड Yoel Roth पर साधा निशाना, लगाया बड़ा आरोप
रेड के दौरान हुई गिरफ्तारियाँ, दो लोग हुए घायल
रिपोर्ट के अनुसार बीती रात वेस्ट बैंक के जेनिन इलाके में इज़रायली आर्मी की रेड रिफ्यूजी कैंप में डाली गई रेड में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। साथ ही इसमें दो लोग घायल भी हो गए।
फिलिस्तीनियों ने बड़ी तादाद में लिया अंतिम संस्कार में हिस्सा
जाना के अंतिम संस्कार में बड़ी तादाद में फिलिस्तीनियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उनमें दुःख के साथ गुस्सा भी साफ़ नज़र आ रहा था।
इज़रायली आर्मी की रेड में इस साल अब तक 215 से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत
इज़रायली आर्मी की इस साल वेस्ट बैंक, ईस्ट जेरूसलम और गाज़ा स्ट्रिप इलाकों में 2022 में अब तक कई रेड डाली जा चुकी हैं। इनमें अब तक 215 से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी हैं। इनमें 50 बच्चें और 17 महिलाएँ हैं।