शाम को होगी महाआरती
शाम 8:30 बजे जैन मंदिरों में देशभर में एक साथ महा आरती का आयोजन किया जाएगा। पूरे देश में एक साथ होने वाली आरती को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने इस की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। घर घर से लोग दीपक लेकर मंदिर पहुंचेंगे। जैन समाज के विभिन्न महिला संगठनों को अलग-अलग मंदिरों से बैंड बाजे के साथ अलग-अलग परिधानों में महा आरती लेकर सुभाष गंज जैन मंदिर पहुंचेंगे इस दौरान घर घर से लोग 1-1 दीपक लेकर आरती में शामिल होंगे।
तैयारी में जुटे लोग
जैन समाज द्वारा मनाए जा रहे इस खास उत्सव से सभी जैन समाज के लोग अत्यंत खुश है। वे दिन भर के होने वाले प्रोग्राम का इंतजार कर रहे हैं। ताकि वे इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकें। साथ ही भगवान की भक्ति का आनंद ले सकें। समाज के लोग शाम को होने वाली इस पूजा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी लोगों ने अपने अपने हिसाब से थाल सजाना शुरू कर दिया है। ताकि उनकी थाल अच्छी दिख सके व उनकी पूजा की कोई साम्रगी रह न जाएं। कुछ लोगों ने अपने हाथों से दिए बनाकर उन्हें सजाया है।