scriptThe plight of the cow: कंटीले तार व झाडिय़ों का बाड़ा बनाकर गोवंश को कैद करके भूख प्यास से मरने छोड़ा, एक की मौत | The cow was imprisoned and left to die of hunger and thirst | Patrika News
अशोकनगर

The plight of the cow: कंटीले तार व झाडिय़ों का बाड़ा बनाकर गोवंश को कैद करके भूख प्यास से मरने छोड़ा, एक की मौत

गोवंश की दुर्दशा: घटना का वीडियो वायरल होने पर बजरंग दल ने सभी गोवंश को छुड़वाया

अशोकनगरFeb 03, 2022 / 12:31 am

Manoj vishwakarma

cow

cow

अशोकनगर/मुंगावली. भोपाल के बैरसिया की गोशाला में गायों का मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भातपुरा टोरिया पर बने पावर हाउस के पीछे 7-8 आवारा मवेशियों को कंटीले तार व झाडिय़ों का बाड़ा बनाकर गोवंश को बंधक बनाकर भूख प्यास से मरने के लिए छोड़ दिया। इसका एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में गोवंश कटीली झाडिय़ों बीच में भूखा प्यासा बंद कर रखा है। पास में एक मृत गाय को एक कुत्ता नौंच-नौंचकर खा रहा है।
जानकारी पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर सभी गोवंश को छुड़वाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिलने से कार्रवाई नहीं की जा सकी। वहीं सोशल मीडिया पर बंद गोवंश का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। घटना 27 जनवरी की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कोई इन्हें कैद कर रखा गया है। इससे भूख-प्यास व ठंड से एक गाय की मौत भी हो गई।
नगर में नहीं हो सका गोशाला का निर्माण

नगर में जहां एक गोशाला संचालित की जा रही है तो वहीं सरकार द्वारा भी गोशाला खोलने पर जोर दिया जा रहा। नगर के पुराने महा विद्यालय में कुछ दिनों तक नगर परिषद ने गोशाला का संचालन किया और आवारा घूम रहे मवेशियों को यहां रखा जाने लगा, लेकिन यह गोशाला भी कुछ दिनों तक चली और बन्द कर दी गई इससे शहर में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ गई। शहर के मुख्य चौराहों पर इनका जमावड़ा लगना फिर शुरू हो गया इससे दुकानदारों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ता है साथ ही राहगीर व वाहन चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार आवारा पशुओं की लड़ाई में कई लोग घायल तक हो चुके है मगर इस ओर जिम्मेदार लोगों का कोई ध्यान नहीं जाता इससे आवारा पशु भटकने को मजबूर हैं।
गांवों से शहर में छोड़ जाते हैं मवेशी

ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा मवेशी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते है, फसलों को बचाने किसान मवेशियों को नगर की ओर खदेड़ जाते हैं। वहीं कुछ मवेशी वापस भी लौट जाते हैं और इसी कारण से लोगों ने मवेशियों को बाड़ा बनाकर कैद किया होगा। वहीं सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों की लागत से गोशालाओं का निर्माण कराया है, मगर अभी तक सही तरीके से उनका संचालन नहीं होने से गायों की यह दुर्दशा हो रही है।
इनका कहना है

भातपुरा टोरिया के पवार हाउस के पीछे 7-8 मवेशी कुछ दिनों से बंद किए गए हैं और इनमें से एक मवेशी की मौत हो गई थी। जहां पहुंचकर पुलिस को फोन कर बुलाया। मवेशियों में एक गाय और 7 बेल तार व झाडिय़ों से बने बाड़े में कैद थे। पुलिस की मदद से निकालकर आजाद कराया है। जिसने गोवंश को कैद किया था पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
राम यादव, प्रखंड संयोजक बजरंग दल मुंगावली

Hindi News / Ashoknagar / The plight of the cow: कंटीले तार व झाडिय़ों का बाड़ा बनाकर गोवंश को कैद करके भूख प्यास से मरने छोड़ा, एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो