ये है पूरा मामला
यह विवाद 1 जनवरी को तब शुरू हुआ जब रतिराम और मुकेश अहिरवार नाम के दो युवक तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। डीजे की आवाज से पड़ोसी शीतल अहिरवार की बहन को पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही थी। शीतल ने डीजे बंद करने की गुजारिश की, लेकिन जब युवकों ने इनकार कर दिया तो उन्होंने डायल 100 को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीजे बंद करा दिया। इस घटना के बाद दोनों युवक नाराज थे। 17 दिनों तक विवाद शांत रहा, लेकिन शुक्रवार की रात दोनों ने बदला लेने की योजना बनाई। आरोपियों ने रात के समय शीतल अहिरवार के घर में जबरन घुसकर उनके पिता कलुआ अहिरवार पर लाठी और सब्बल से हमला किया। गंभीर चोटों के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण इस घटना से स्तब्ध हैं और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़े- गर्लफ्रेंड को नौकरी से निकाला तो बॉयफ्रेंड ने बॉस को पीटा..