scriptथाने के अंदर ही प्रधान पुलिस आरक्षक ने लगाई फांसी | head police constable hanged himself inside the police station. | Patrika News
अशोकनगर

थाने के अंदर ही प्रधान पुलिस आरक्षक ने लगाई फांसी

अंदर पेड़ पर लटका मिला शव, एडिशनल एसपी व अन्य अधिकारी पहुंचे मौके पर।

अशोकनगरNov 25, 2021 / 11:31 am

Subodh Tripathi

थाने के अंदर ही प्रधान पुलिस आरक्षक ने लगाई फांसी

थाने के अंदर ही प्रधान पुलिस आरक्षक ने लगाई फांसी

अशोकनगर. मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक प्रधान पुलिस आरक्षक द्वारा थाने के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है, आरक्षक का शव थाने के अंदर ही स्थित एक पेड पर लटका था, थाने में प्रधान आरक्षक ने रस्सी का फंदा बनाकर खुद को फांसी लगा ली, सुबह साथियों ने नीम के पेड़ पर शव लटका देखा। जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मामला जिले के मुंगावली थाने का है। जहाँ पदस्थ 55 वर्षीय प्रधान आरक्षक दलपत अहिरवार पुत्र हंसराज अहिरवार सुबह थाने के अंदर ही नीम के पेड़ पर फांसी पर लटका मिला। सुबह साथियों ने यह नजारा देखा तो हड़कंप मच गया। प्रधान आरक्षक दलपत अहिरवार सिंहपुर पांडरी के रहने वाले हैं और लंबे समय से मुंगावली थाने में पदस्थ थे। पुलिस ने उनके परिवार को सूचना दी तो परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही प्रधान आरक्षक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मुंगावली भेजा गया है।

मोबाइल रिचार्ज के बढे दाम, अब पहले से अधिक लगेगा पैसा

नसेनी लगाकर टॉयलेट की दीवार पर चढ़े और लगाया फंदा
घटना मुंगावली थाना भवन में अंदर ही कुआ के पास बने क्वार्टरों के पास की है। मौके पर एक नसेनी भी टॉयलेट की दीवार के पास लगी रखी मिली है। इससे माना जा रहा है कि प्रधान आरक्षक रात में नसेनी लगाकर टॉयलेट की दीवार पर चढ़ा और पास में स्थित नीम के पेड़ पर फंदा लगाकर कूंद गया। हालांकि इस घटना से सवाल उठने लगे हैं कि थाना भवन में ही प्रधान आरक्षक रात में नसेनी पर चढ़कर फंदा लगाकर कूद गया, लेकिन इस दौरान किसी भी पुलिस कर्मी ने घटना नहीं देखी। इससे माना जा रहा है कि घटना के समय शायद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की नींद लग गई थी।

कीपेड मोबाइल चलाने वालों के लिए काम की खबर, आपका भी खाली हो सकता है एकाउंट

आत्महत्या क्यों , कारण अज्ञात
प्रधान आरक्षक ने आत्महत्या क्यों कि इसका कारण अज्ञात है। एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल का कहना है कि प्रधान आरक्षक के परिजनों और थाने के स्टाफ से जानकारी ली गई, लेकिन आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। साथ ही मौके पर अन्य कोई तथ्य भी नहीं मिले हैं। इससे मर्ग कायम कर मामले को जांच की जा रही है।

Hindi News / Ashoknagar / थाने के अंदर ही प्रधान पुलिस आरक्षक ने लगाई फांसी

ट्रेंडिंग वीडियो