शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे एसपी सुनीलकुमार जैन और एडिशनल एसपी सुनील शिवहरे पुलिस लाइन पहुंचे। जहां पर एक साथ सजाकर रखे गए पुलिस के हथियारों की उन्होंने विधि-विधान से पूजा की। साथ ही हवन भी हुआ। इसके अलावा पुलिस के वाहनों की भी पूजा की गई। हालांकि कुछ लोगों ने अपने शस्त्रों को पूजा होने तक के लिए जमा नहीं किया था, इससे वह पूजा करने के बाद हथियारों को जमा करने के लिए थानों में पहुंचे।
दिनभर रही मंदिरों में भीड़, चले भंडारे-
वहीं नवरात्रि के समापन और दशहरे के अवसर पर मंदिरों में भी पूजा-पाठ के कार्यक्रम चले और दिनभर मंदिरों पर भीड़ लगी रही। इसके अलावा जिलेभर में जगह-जगह भंडारों के आयोजन हुए और दोपहर के शुरू हुए यह भंडारे देर रात तक जारी रहे। जिनमें हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।