scriptज्यादातर ने जमा कर दिए शस्त्र, इसलिए सिर्फ पुलिस ही कर पाई पूजा | effect of code of conduct | Patrika News
अशोकनगर

ज्यादातर ने जमा कर दिए शस्त्र, इसलिए सिर्फ पुलिस ही कर पाई पूजा

आचार संहिता का असर,

अशोकनगरOct 20, 2018 / 09:24 am

Arvind jain

news

ज्यादातर ने जमा कर दिए शस्त्र, इसलिए सिर्फ पुलिस ही कर पाई पूजा


अशोकनगर. विजयादशमी पर शस्त्रों की पूजा की परंपरा है, लेकिन आचार संहिता के चलते आम लोग शस्त्रों की पूजा नहीं कर सके। इससे सिर्फ पुलिस ने ही सरकारी शस्त्रों की पूजन की। वहीं इस लोगों को इस बार सिर्फ लाठियों की पूजा करके ही संतोष करना पड़ा, इसका कारण ज्यादातर लोगों द्वारा अपने शस्त्रों को जमा करना बताया जा रहा है।

शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे एसपी सुनीलकुमार जैन और एडिशनल एसपी सुनील शिवहरे पुलिस लाइन पहुंचे। जहां पर एक साथ सजाकर रखे गए पुलिस के हथियारों की उन्होंने विधि-विधान से पूजा की। साथ ही हवन भी हुआ। इसके अलावा पुलिस के वाहनों की भी पूजा की गई। हालांकि कुछ लोगों ने अपने शस्त्रों को पूजा होने तक के लिए जमा नहीं किया था, इससे वह पूजा करने के बाद हथियारों को जमा करने के लिए थानों में पहुंचे।

दिनभर रही मंदिरों में भीड़, चले भंडारे-
वहीं नवरात्रि के समापन और दशहरे के अवसर पर मंदिरों में भी पूजा-पाठ के कार्यक्रम चले और दिनभर मंदिरों पर भीड़ लगी रही। इसके अलावा जिलेभर में जगह-जगह भंडारों के आयोजन हुए और दोपहर के शुरू हुए यह भंडारे देर रात तक जारी रहे। जिनमें हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
news

Hindi News / Ashoknagar / ज्यादातर ने जमा कर दिए शस्त्र, इसलिए सिर्फ पुलिस ही कर पाई पूजा

ट्रेंडिंग वीडियो