scriptCyclist Death: फेमस साइकिलिस्ट जितेन्द्र कोठारी का हार्ट अटैक से निधन, रोजाना चलाते थे 100 किमी. साइकिल | Death of Famous Cyclist Jitendra Kothari has a record of 69769 km cycle ride | Patrika News
अशोकनगर

Cyclist Death: फेमस साइकिलिस्ट जितेन्द्र कोठारी का हार्ट अटैक से निधन, रोजाना चलाते थे 100 किमी. साइकिल

Cyclist Death: 69769 किमी साइकिल चलाने का रेकॉर्ड बनाने वाले जितेन्द्र कोठारी की हार्ट अटैक से मौत, अहमदाबाद में चल रहा था इलाज…

अशोकनगरJul 06, 2024 / 06:14 pm

Shailendra Sharma

Jitendra Kothari Cyclist
Cyclist Death: मध्यप्रदेश के अशोकनगर के रहने वाले फेमस साइकिलिस्ट जितेन्द्र कोठारी को शुक्रवार को निधन हो गया है। जितेन्द्र कोठारी को हार्ट अटैक आया था और उनका इलाज बीते कुछ दिनों से अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जितेन्द्र कोठारी जिले के फेमस साइकिलिस्ट थे और वह रोजा 100 किमी साइकिल चलाते थे। उनके निधन की खबर से जिले के ही नहीं बल्कि प्रदेश के साइकिलिस्ट में शोक की लहर है।

साइकिलिस्ट जितेन्द्र कोठारी का निधन

अशोकनगर जिले के रहने वाले साइकिलिस्ट जितेन्द्र कोठारी नगर पालिका में सहायक ग्रेड 2 के कर्मचारी थे। 28 मई को ड्यूटी के दौरान उन्हें सीने में दर्द उठा जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। जहां से उन्हें अहमदाबाद रेफर किया गया था। अहमदाबाद में जांच के दौरान पता चला कि जितेन्द्र के हार्ट में चार ब्लॉकेज हैं। जिसके बाद उनकी बायपास सर्जरी की गई लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

कलेक्टर साहब के पीछे पड़े सांप, एक ही समय में बंगले और चेंबर के बाहर निकले सांप, देखें वीडियो


रोजाना 100 किमी. साइकिल चलाते थे जितेन्द्र

बताया गया है कि जितेन्द्र कोठारी रोजाना करीब 100 किमी. साइकिल चलाते थे। उनका नाम प्रदेश के मशहूर साइकिलिस्ट में शुमार था। वह सैकड़ों बार अपने जिले को साइकिल से घूम चुके थे। जितेन्द्र ने 18 मई को सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट डाली थी। उसमें उन्होंने दावा किया था कि वो 69769 किमी साइकिल चला चुके हैं।

Hindi News / Ashoknagar / Cyclist Death: फेमस साइकिलिस्ट जितेन्द्र कोठारी का हार्ट अटैक से निधन, रोजाना चलाते थे 100 किमी. साइकिल

ट्रेंडिंग वीडियो