अनूपपुर

मंत्री का वीडियो वायरल: विधानसभा क्षेत्र में जनता को नोट बांट रहे खाद्य मंत्री, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

अनूपपुर विधानसभा सीट में 3 नवंबर को वोटिंग होनी है।

अनूपपुरOct 05, 2020 / 02:15 pm

Pawan Tiwari

मंत्री का वीडियो वायरल: विधानसभा क्षेत्र जनता को नोट बांट रहे खाद्य मंत्री, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

अनूपपुर. मध्यप्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री और अनूपपुर विधानसभा सीट से भाजपा के संभावित उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा। वायरल वीडियो में मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों को नोट बांटते नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो पर कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर चुनाव आयोग से मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आचार सहिंता लागू
बता दें कि अनूपपुर विधानसभा सीट में 3 नवंबर को वोटिंग होनी है। प्रदेश की जिन 28 सीटों में चुनाव होना है उन सभी क्षेत्रों में आचार संहिता लगी हुई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7wn1e6
चुनाव आयोग से शिकायत
विपक्षी पार्टी ने खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से खाद्य मंत्री बिसाहूलाल के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि उनके कार्यकाल में गरीबों के खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी हुई है और इस भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने डिप्टी कलेक्टर संतोष सिंह सिंह चंदेल सहित नौ अफसरों की शिकायत आयोग से की है। आरोप है कि चंदेल दूसरी बार सुरखी में पदस्थ हुए हैं वो इस विधानसभा के प्रस्तावित भाजपा प्रत्याशी व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के करीबी हैं ऐसे ही अन्य अफसरों के भी नेताओं से करीबी होने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है।

Hindi News / Anuppur / मंत्री का वीडियो वायरल: विधानसभा क्षेत्र में जनता को नोट बांट रहे खाद्य मंत्री, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.