बता दें कि अनूपपुर विधानसभा सीट में 3 नवंबर को वोटिंग होनी है। प्रदेश की जिन 28 सीटों में चुनाव होना है उन सभी क्षेत्रों में आचार संहिता लगी हुई है। चुनाव आयोग से शिकायत
विपक्षी पार्टी ने खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से खाद्य मंत्री बिसाहूलाल के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि उनके कार्यकाल में गरीबों के खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी हुई है और इस भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने डिप्टी कलेक्टर संतोष सिंह सिंह चंदेल सहित नौ अफसरों की शिकायत आयोग से की है। आरोप है कि चंदेल दूसरी बार सुरखी में पदस्थ हुए हैं वो इस विधानसभा के प्रस्तावित भाजपा प्रत्याशी व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के करीबी हैं ऐसे ही अन्य अफसरों के भी नेताओं से करीबी होने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है।