बाइक की ठोकर में उद बिलाऊ की मौत, खोजबीन कर वनअमले ने आरोपी को पकड़ा
रात में इलाज के दौरान अस्पताल से बिना सूचना हुआ था लापता
बाइक की ठोकर में उद बिलाऊ की मौत, खोजबीन कर वनअमले ने आरोपी को पकड़ा
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम वनपरिक्षेत्र के बसनिहा मुख्य मार्ग पर मृतावस्था में मिले उद बिलाऊ और पास खड़ी बाइक मामले में पुलिस ने दिनभर की खोजबीन के बाद आरोपी को पकड़ा है। जिसे गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई की है। वनपरिक्षेत्राधिकारी राजेन्द्रग्राम एके निगम ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि 29 मई को बसनिहा मेनरोड में एक उद बिलाव मृतावस्था में पड़ा है। पास ही एक बाइक बिना नंबर की खड़ी है। जिस पर तत्काल मौके पर पहुंचते हुए मृत उद बिलाव व बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल आरंभ की गई। बाइक जब्ती कर सूचना थाना राजेन्द्रग्राम में दी गई। घटना स्थल के मुआयना में यह स्पष्ट हुआ कि बाइक एक्सीडेंट में वनजीव की मौत हुई है। इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में घटना सम्बंधित जानकारी जुटाई गई। जिसमें पाया गया कि डायल 100 वाहन के माध्यम से बसनिहा से एक मरीज रात 11 बजे अस्पताल लाया गया था। जिसका नाम पनकू सिंह पिता दशरथ सिंह ग्राम डोडिया पुष्पराजगढ है। और रात में ही मरीज बिना सूचना अस्पताल से फरार हो गया था। अस्पताल की जानकारी के बाद ग्राम डोडिया में खोजबीन की गई जहां आरोपी के घर की पुष्टि हुई। लेकिन आरोपी घर में नहीं मिला। जिसके बाद ३० मई की सुबह से आरोपी की खोजबीन करते हुए शाम को उसे पकड़ा गया। आरोपी ने बताया कि बाइक की ठोकर से वन्यप्राणी उद बिलाव की मौत हो गई थी। इस घटना में उसे चोट भी आया था। आरोपी के अपराध कबूल पर वनविभाग ने वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की। कार्रवाई में प्रमान्शु धुर्वे प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र सहायक राजेन्द्रग्राम, उदयसिंह धुर्वे वनरक्षक, बीटगार्ड बसनिहा भीषमलाल दास, वनरक्षक बीटगार्ड छींदपानी भूपेन्द्र मांझी, वनरक्षक बीटगार्ड बम्हनी शामिल रहें।
——————————————
Hindi News / Anuppur / बाइक की ठोकर में उद बिलाऊ की मौत, खोजबीन कर वनअमले ने आरोपी को पकड़ा