scriptघर से सोने-चांदी के गहने पार, विवाह समारोह में गए थे परिवार के सदस्य | thief stole gold silver jewelry from home | Patrika News
अनूपपुर

घर से सोने-चांदी के गहने पार, विवाह समारोह में गए थे परिवार के सदस्य

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला

अनूपपुरJun 19, 2019 / 06:20 pm

amaresh singh

thief stole gold silver jewelry from home

घर से सोने-चांदी के गहने पार, विवाह समारोह में गए थे परिवार के सदस्य

अनूपपुर। कोतमा थाना अतंर्गत पकरिहा निवासी श्रीकांत तिवारी के घर आए मेहमानों के साथ सोने-चांदी के गहनो की बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। 18 जून को 32 वर्षीय विकास द्विवेदी पिता बिहारी लाल निवासी तहसील रोड जयसिंहनगर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विकास द्विवेदी अपनी पत्नी एंव सास के साथ अपने मामा ससुर श्रीकांत तिवारी के घर विवाह समारोह में शमिल होने आए थे।

यूपी अधिवक्ता परिषद् अध्यक्ष की हत्या के विरोध में वकीलों ने जताया आक्रोश


गहने बैग में रखकर गए थे
शादी में आते समय सोने का लाकेट 2 नग, सोने का हार 2 नग, सोने की 3 अंगूठी, सोने की झुमकी 2, सोने का झाला, सोने की बेंदी, सोने की मनचली, चांदी की पायल 2 जोडी, चांदी की बिछिया अपने बैग में रखकर आए थे। जिसके बाद गहनो से भरा बैग घर के पूजा वाले कमरे में रखा गया। लेकिन दिन बगल वाले खाली घर में समान रख दिया गया। लेकिन 18 जून की सुबह देखा तो जेवरात नहीं थे।

रोजगार परक शिक्षा पर ध्यान नहीं और रोजगार कार्यालय को बंद करने की हो गई तैयारी


सूने घरों को बना रहे निशाना
जिले में सूने घरों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं। जानकारी के अनुसार चोर सूने मकानों का रेकी करते हैं, उसके बाद जैसे ही घर के लोग मकान में ताला लगाकर निकलते हैं। चोर मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं। इससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। पिछले तीन माह में इस प्रकार की कई चोरियां हो चुकी है। लोग पुलिस को आरोपियों को शीघ्र पकडऩे की मांग कर रहे हैं।

इन राशि वाले छात्रों के लिए आज का दिन रहेगा अच्छा, रुका हुआ कार्य होगा पूर्ण

शोपीस बनकर रह गया है ब्लड बैंक, नहीं है रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था

अवैध संबंध के कारण हुई थी उपसरपंच की हत्या, चार गिरफ्तार

Hindi News / Anuppur / घर से सोने-चांदी के गहने पार, विवाह समारोह में गए थे परिवार के सदस्य

ट्रेंडिंग वीडियो