कांच के टुकड़ों से खिलाड़ी होते हैं चोटिल
प्रतिदिन स्टेडियम में क्रिकेट खेलने के लिए जाने वाले खिलाड़ी अनिमेष भट्टाचार्य ने बताया कि जिला मुख्यालय में स्टेडियम परिसर में शाम होते ही शराबियों का जमघट लगना शुरू हो जाता है। देर रात तक शराब खोरी करते हैं। इसके साथ ही शराब के नशे में खाली बोतल को भी खेल मैदान में फोड़ देते हैं। यहां व्यायाम के साथ ही ग्राउंड में दौडऩे तथा खेलने के लिए पहुंचने वाले खिलाड़ी इससे चोटिल हो रहे हैं। दर्शक दीर्घा में बनाई गई जगह को शराबियों ने अपना सुरक्षित स्थान बना लिया है।
आए दिन मवेशी भी मैदान में घुस जाते हैं
अधिवक्ता जयंत राव ने बताया कि प्रतिदिन वह टहलने के लिए स्टेडियम में जाते हैं। जिला मुख्यालय में वर्ष 2013-14 में अनूपपुर जिला मुख्यालय में स्टेडियम निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था जिसके पश्चात धीरे-धीरे यह कार्य पूरा हुआ। अभी भी यहां बाउंड्री वॉल का एक हिस्सा अधूरा है जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने के कारण खिलाडिय़ों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाउंड्री वॉल न होने के कारण खेल मैदान में मवेशियों के साथ ही आवारा तत्वों का जमघट लगा रहता है।
बाउंड्री वॉल का कार्य कुछ दिनों में प्रारंभ होगा। गेट लगाने के लिए जल्द ही कार्य किया जाएगा। बाउंड्री वॉल बनने के बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाएगी। अंजुलिका सिंह, नपा अध्यक्ष