अनूपपुर

स्टेडियम का बाउंड्रीवाल अधूरा, गेट भी नहीं लगा, शाम को लगता है शराबियों का जमघट

अनूपपुर. जिला मुख्यालय में स्थित स्टेडियम की बाउंड्री वॉल का कार्य बीते कई वर्षों से आधी अधूरी स्थिति में है। इसकी वजह से खेल मैदान सुरक्षित ना होने के कारण मवेशियों के साथ ही आवारा तत्वों का जमघट लगा रहता है। स्टेडियम की देखरेख के लिए भी कोई कर्मचारी भी नियुक्त नहीं किया गया है […]

अनूपपुरJan 17, 2025 / 11:45 am

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. जिला मुख्यालय में स्थित स्टेडियम की बाउंड्री वॉल का कार्य बीते कई वर्षों से आधी अधूरी स्थिति में है। इसकी वजह से खेल मैदान सुरक्षित ना होने के कारण मवेशियों के साथ ही आवारा तत्वों का जमघट लगा रहता है। स्टेडियम की देखरेख के लिए भी कोई कर्मचारी भी नियुक्त नहीं किया गया है जिसके कारण आवारा तत्व यहां स्टेडियम की सामग्री को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। खेलने के लिए आने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला मुख्यालय में स्टेडियम का निर्माण काफी लंबे समय की मांग के पश्चात हुआ था लेकिन आज भी इसकी बाउंड्रीवाल का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। बताया जाता है कि स्टेडियम के अधूरे बाउंड्री वॉल के निर्माण का कार्य स्वीकृत हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने इसका टेंडर भी जारी कर दिया था, जिस पर अभी तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है। बताया गया कि 6 लाख 76 हजार रुपए की लागत से अधूरे बाउंड्री वॉल के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने कार्य स्वीकृत किया है, लेकिन अभी तक यह प्रारंभ नहीं हो पाया है। आज तक नहीं लगा गेट: क्रिकेट खिलाड़ी सूर्यांश तिवारी ने बताया कि स्टेडियम के मुख्य द्वार पर लगी हुई गेट को आवारा तत्वों ने तोड़ दिया था। उसे भी अब तक नहीं लगाया गया है जिसके कारण स्टेडियम परिसर असुरक्षित बना हुआ है। गेट न होने के कारण यहां न तो मैदान को सुरक्षित रखने के लिए गेट बंद कर पा रहे हैं वहीं खेल मैदान के रखरखाव में भी काफी परेशानी हो रही है।
कांच के टुकड़ों से खिलाड़ी होते हैं चोटिल

प्रतिदिन स्टेडियम में क्रिकेट खेलने के लिए जाने वाले खिलाड़ी अनिमेष भट्टाचार्य ने बताया कि जिला मुख्यालय में स्टेडियम परिसर में शाम होते ही शराबियों का जमघट लगना शुरू हो जाता है। देर रात तक शराब खोरी करते हैं। इसके साथ ही शराब के नशे में खाली बोतल को भी खेल मैदान में फोड़ देते हैं। यहां व्यायाम के साथ ही ग्राउंड में दौडऩे तथा खेलने के लिए पहुंचने वाले खिलाड़ी इससे चोटिल हो रहे हैं। दर्शक दीर्घा में बनाई गई जगह को शराबियों ने अपना सुरक्षित स्थान बना लिया है।
आए दिन मवेशी भी मैदान में घुस जाते हैं

अधिवक्ता जयंत राव ने बताया कि प्रतिदिन वह टहलने के लिए स्टेडियम में जाते हैं। जिला मुख्यालय में वर्ष 2013-14 में अनूपपुर जिला मुख्यालय में स्टेडियम निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था जिसके पश्चात धीरे-धीरे यह कार्य पूरा हुआ। अभी भी यहां बाउंड्री वॉल का एक हिस्सा अधूरा है जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने के कारण खिलाडिय़ों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाउंड्री वॉल न होने के कारण खेल मैदान में मवेशियों के साथ ही आवारा तत्वों का जमघट लगा रहता है।
बाउंड्री वॉल का कार्य कुछ दिनों में प्रारंभ होगा। गेट लगाने के लिए जल्द ही कार्य किया जाएगा। बाउंड्री वॉल बनने के बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाएगी। अंजुलिका सिंह, नपा अध्यक्ष

Hindi News / Anuppur / स्टेडियम का बाउंड्रीवाल अधूरा, गेट भी नहीं लगा, शाम को लगता है शराबियों का जमघट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.