scriptपानी की व्यवस्था नहीं होने से अनुपयोगी पड़े स्वच्छता परिसर | Patrika News
अनूपपुर

पानी की व्यवस्था नहीं होने से अनुपयोगी पड़े स्वच्छता परिसर

अनूपपुर. अनूपपुर जिले में लाखों रुपए की लागत से ग्राम पंचायत में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया है लेकिन पानी की व्यवस्था इन सामुदायिक स्वच्छता परिसर में न होने के कारण इनका उपयोग बिल्कुल भी नहीं हो पा रहा है। निर्माण के 2 से 3 वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक इनका […]

अनूपपुरJan 25, 2025 / 12:08 pm

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. अनूपपुर जिले में लाखों रुपए की लागत से ग्राम पंचायत में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया है लेकिन पानी की व्यवस्था इन सामुदायिक स्वच्छता परिसर में न होने के कारण इनका उपयोग बिल्कुल भी नहीं हो पा रहा है। निर्माण के 2 से 3 वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक इनका उपयोग ज्यादातर स्थानों पर प्रारंभ भी नहीं हुआ है। जहां उपयोग प्रारंभ भी किया गया वहां पानी की उपलब्धता न होने के कारण गंदगी व दुर्गंध की वजह से यह उपयोग के लायक नहीं रह गए हैं। जिलेभर में 447 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया है। अनूपपुर विकासखंड में 111, जैतहरी विकासखंड में 101, कोतमा विकासखंड में 84 एवं पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 151 स्वच्छता परिसर निर्मित कराए गए हैं। प्रत्येक स्वच्छता परिसर के निर्माण के लिए साढे तीन लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। बीते दो से तीन वर्ष पूर्व इनका निर्माण किया गया था। जिस उद्देश्य के साथ इनका निर्माण किया गया वह आज भी अधूरा है। पानी का इंतजार जिले के चारों विकासखंड में 447 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण ग्राम पंचायत के मुख्य मार्गों में कराया गया है। जिससे आवागमन करने वाले नागरिकों के साथ ही सार्वजनिक स्थल पर आने-जाने एवं बस स्टैंड के आसपास लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके तथा उन्हें शर्मसार न होना पड़े। इनके संचालन में पानी की उपलब्धता रोड़ा बन गई है। पानी उपलब्ध न होने से ग्राम पंचायत भी इनके संचालन में रुचि नहीं ले रहे हैं ज्यादातर में तो अभी तक ताला ही लटक रहा है। जल जीवन मिशन से होगी व्यवस्था जिला पंचायत के समग्र स्वच्छता समन्वयक रामनरेश वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक चरण में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया था और अब जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्राम पंचायतों में नल जल योजना संचालित हो रहे हैं उनसे इन्हें जोडऩे की योजना बनाई गई है जल्द ही इनमे पाइप लाइन कनेक्शन करने के साथ ही पानी की व्यवस्था कराई जाएगी।

Hindi News / Anuppur / पानी की व्यवस्था नहीं होने से अनुपयोगी पड़े स्वच्छता परिसर

ट्रेंडिंग वीडियो