स्थानीय लोगों का आरोप, जानबूझकर लगाई आग
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। इससे दुकानें पूरी तरह जल गईं। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह आग जानबूझ कर लगाई गई है। दुकानदारों ने भारी नुकसान की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आगजनी दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई साजिश है। घटना ने बाजार क्षेत्र के व्यापारियों में भय और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। गुस्साए लोगों को प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घटना की सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी। 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार जनपद पंचायत सीईओ, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान, नहीं पहुंचा कोई जिम्मेदार
अनूपपुर जिला प्रशासन से दुकानदारों ने आगजनी से नुकसान के आंकलन की मांग की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां के छोटे-बड़े व्यावसायियों का करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस भीषण हादसे के बाद भी अब तक प्रशासन की ओर से मौके पर कोई नहीं पहुंचा। यही कारण रहा कि गुस्साए व्यापारियों ने समय पर शिकायत के बादजूद देरी से आए दमकल वाहन को भी तोड़ दिया।