प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये घटना जिले के अंतर्गत आने वाले कोतमा थाना क्षेत्र की है, जहां जेएमएस कंपनी की कोयला खदान में खुदाई के दौरान पत्थर गिर गया, जिसकी चपेट में 22 वर्षीय सच कुमार जायसवाल आ गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- एशिया का सबसे बड़ा पानी पर तैरता सोलर पावर प्लांट टूटा, देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि खुदाई कार्य के दौरान मौके पर इंजीनियर और अन्य उच्च अधिकारी भी नहीं थे। वहीं मजदूरों को बिना प्रशिक्षण और बिना सुरक्षा उपकरणों के काम काए जाने की बात भी सामने आई है। इस मामले में मृतक के परिजन भी कंपनी पर लापरवाही पूर्वक काम कराने के आरोप लगाए हैं। हालांकि, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। दूसरी तरफ मामले की जांच की जा रही है।