scriptआदिवासियों की दिलचस्प पूजा : जानिए क्या है ‘नवाखाई महापर्व’ जिसे दो राज्यों के लोग मिलकर मनाते हैं | know what nawakhai mahaparv which people 2 states celebration | Patrika News
अनूपपुर

आदिवासियों की दिलचस्प पूजा : जानिए क्या है ‘नवाखाई महापर्व’ जिसे दो राज्यों के लोग मिलकर मनाते हैं

छत्तीसगढ़ से सटे इलाके खूंटाटोला में आदिवासी समाज के लोगों की एक दिलचस्प और अनोखी पूजा देखने को मिली।

अनूपपुरOct 07, 2022 / 06:06 pm

Faiz

News

आदिवासियों की दिलचस्प पूजा : जानिए क्या है ‘नवाखाई महापर्व’ जिसे दो राज्यों के लोग मिलकर मनाते हैं

अनूपपुर. मध्य प्रदेश का आदिवासी बाहुल्य जिला माना जाने वाला अनूपपुर के छत्तीसगढ़ से सटे इलाके खूंटाटोला में आदिवासी समाज के लोगों की एक दिलचस्प और अनोखी पूजा देखने को मिली। जहां गोंडवाना समाज के गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा बड़ा देव नवा खाई महापर्व पूजा का आयोजन किया गया। इस महापर्व पूजा में प्रदेश के शहडोल, सीधी, सतना, कटनी, मंडला, डिंडौरी जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य के भी कई जिलों से हजारों की संख्या में लोग शामिल होने आए।


आपको बता दें कि, खूंटाटोला में गोंडवाना समाज के आदिवासियों का महापर्व नवाखाई महापर्व परंपरागत रूप से पूरे रीति रिवाज के साथ मनाया गया। इस पूजा में गोंडवाना समाज के गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा बड़ा देव नवा खाई पर्व बड़ादेव पूजा गोंडवाना गुरुदेव और गोंडवाना गुरुमाता की कृपा से सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।

News

गोंडी रीति रिवाज में सरवर स्नान के साथ-साथ समाज के दशा और दिशा को सुधारने, समाज में भय-भ्रम को हटाने के लिए विशुद्ध सामाजिक धार्मिक गोंडी रीति रिवाज प्रकृति धर्म पारंपरिक विधि विधान के तहत दूर करने का प्रयास किया गया। गोंडी धर्म संस्कृति समिति के प्रांताध्यक्ष तिरूमाल प्रेम सिंह श्याम ने बताया कि गोंडवाना समाज बड़ादेव ठाना खूंटाटोला में हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि बड़ा देव महापूजा सामूहिक महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है।

Hindi News / Anuppur / आदिवासियों की दिलचस्प पूजा : जानिए क्या है ‘नवाखाई महापर्व’ जिसे दो राज्यों के लोग मिलकर मनाते हैं

ट्रेंडिंग वीडियो