आपको बता दें कि, खूंटाटोला में गोंडवाना समाज के आदिवासियों का महापर्व नवाखाई महापर्व परंपरागत रूप से पूरे रीति रिवाज के साथ मनाया गया। इस पूजा में गोंडवाना समाज के गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा बड़ा देव नवा खाई पर्व बड़ादेव पूजा गोंडवाना गुरुदेव और गोंडवाना गुरुमाता की कृपा से सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।
समाज की दशा और दिशा सुधारने की पूजा
गोंडी रीति रिवाज में सरवर स्नान के साथ-साथ समाज के दशा और दिशा को सुधारने, समाज में भय-भ्रम को हटाने के लिए विशुद्ध सामाजिक धार्मिक गोंडी रीति रिवाज प्रकृति धर्म पारंपरिक विधि विधान के तहत दूर करने का प्रयास किया गया। गोंडी धर्म संस्कृति समिति के प्रांताध्यक्ष तिरूमाल प्रेम सिंह श्याम ने बताया कि गोंडवाना समाज बड़ादेव ठाना खूंटाटोला में हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि बड़ा देव महापूजा सामूहिक महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है।