नहाते वक्त देखा तो खोया आपा
बिजुरी थाना इलाके मे रहने वाली युवती ने 20 जून 2024 को पुलिस थाने में अपने जीजा संतोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज कराते हुए युवती ने बताया था कि 19 जून को वो घर पर दोपहर के वक्त नहा रही थी तभी जीजा संतोष आया और उसे नहाते देख उसके साथ जबरदस्ती रेप किया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। जीजा की हैवानियत का शिकार होने के बाद पीड़िता ने अपनी मां को पूरी घटना बताई थी। करीब 2 महीने बाद आरोपी गिरफ्तार
युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संतोष कोल के खिलाफ धारा 376, 376( 2)(च) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। घटना के बाद आरोपी फरार था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। गुरुवार को पुलिस को आरोपी संतोष के शहडोल जिले के बुढार में होने की जानकारी मिली तो पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया।