समय सीमा की बैठक में दिए थे निर्देश समय सीमा की बैठक में इस सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता में रखते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने तथा जल्द से जल्द निर्माण कार्य किए जाने एवं लापरवाही तथा लेट लतीफी करने पर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए गए थे। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग एवं ठेकेदार इस कार्य को पूर्व की भांति ही लेट लतीफी पूर्वक संपादित कर रहा है।
अभी तक नहीं हुई भू अर्जन की कार्रवाई इस निर्माण कार्य में ठेकेदार के साथ ही विभागीय अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है। सड़क निर्माण में कई किसानों की निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाना है लेकिन उन भूमियों पर अभी फसल की कटाई नहीं हो पाई है और साथ ही भू अर्जन की कार्रवाई अभी तक प्रस्तावित है जिसे राजस्व तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पूरा नहीं कर पाए हैं जिस कारण सड़क निर्माण के कार्य में भू अर्जन हो जाने के बाद ही इसकी रफ्तार बढ़ पाएगी।
ठेकेदार ने कार्य प्रारंभ कर दिया है जल्द से जल्द इसे पूरा करने की कोशिश की जा रही है। निजी भूमि अधिग्रहित करने की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी कर ली जाएगी। दिवाकर द्विवेदी, एसडीओ लोक निर्माण विभाग