scriptआदर्श नागरिक बनकर समाज के साथ राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का करेंगे पालन | By becoming an ideal citizen, he will perform his duties in the intere | Patrika News
अनूपपुर

आदर्श नागरिक बनकर समाज के साथ राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का करेंगे पालन

आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर पत्रिका के साथ छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प, गरीब शिक्षार्थियों की करेंगे मदद

अनूपपुरAug 03, 2022 / 11:48 am

Rajan Kumar Gupta

By becoming an ideal citizen, he will perform his duties in the intere

आदर्श नागरिक बनकर समाज के साथ राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का करेंगे पालन

अनूपपुर। युवा किसी भी देश के विकास और धरोहर की पहचान होता है। युवा देश की सामाजिक, बौद्धिक और सभ्यता संस्कृति का संवाहक होता है। भारत अपनी आजादी का ७५ वीं वर्षगांठ बना रहा है, जिसे आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में भारतवासी मना रहे हैं। इन्हीं उत्सव में अनूपपुर के तुलसी महाविद्यालय के युवाओं ने भी आजादी के जश्न को कुछ संकल्प के साथ मनाने का निश्चय किया है। आजादी का अमृत महोत्सव को ये युवा आदर्श नागरिक बनकर समाज के साथ राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। साथ ही देश के विकास को प्राथमिकता रखते हुए समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। युवाओं का संकल्प है कि वे अपने कॉलेज में आने वाले गरीब परिवार के शिक्षार्थियों का अध्ययन में सहयोग करेंगे, ताकि पढ़ाई में आर्थिक की बेड़ी न बधे। युवाओं का कहना है कि आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों के पद चिह्न चलते हुए आदर्श नागरिक बनेंगे। समाज में फैली बुराईयों को दूर करने और लोगों को सामाजिक कार्यो में भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे। उनका कहना है कि अनूपपुर आदिवासी बाहुल्य जिला है। यहां पिछड़ेपन के कारण दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में संसाधनों का अभाव है। शिक्षा के साथ तकनीकि ज्ञान व रोजगार के भी अभाव है। जिसके लिए प्रयास होंगे कि वे यहां प्रतिभा वालों बच्चों शिक्षा से जोडऩे और आगे लाने सामूहिक प्रयास करेंगे। मंगलवार को तुलसी महाविद्यालय कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आजादी पर संकल्प पत्रिका संग अभियान में अपनी बात रखी।
स्पीकअप:
हमारी धरती वीर शहीदों की है, यहां हमारी पहचान स्वामी विवेकानंद, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और महात्मा गांधी के रूप में होती है। हम समाज के युवाओं को एक आदर्श नागरिक बनने की अपील के साथ अमर शहीदों के पद चिह्नों पर चलने का प्रयास करेंगे। समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।
कंचन कुशवाहा, छात्रा
——————–
एक युवा में परिवार की भांति ही समाज और देश के प्रति जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। हम अपने वीर शहीदों की भांति देश के विकास और समाज में जागरूकता का प्रयास करेंगे। ताकि समाज में सर्वांगीण विकास संभव हो सके। गांव में अधिकांश बच्चे स्कूल जाने के बाद भी बौद्धिक क्षमताओं से अविकसित रह जाते हैं, ऐसे बच्चों के बीच अपने ज्ञान से उन्हें समृद्ध बनाने का प्रयास किया जाएगा।
सचिन पटेल, छात्र
—–
आजादी के ७५ वीं वर्षगांठ पर बेहतर व्यक्तित्व के साथ अपने समाज और जिले के लिए जो भी संभव हो सकेगा कार्य करूंगा। आदिवासी समाज में अब भी अंध विश्वास सहित समाजिक बुराईयां है, इसके लिए उन्हीं समाज के युवाओं के साथ मिलकर उनमें सुधार का प्रयास करेंगे।
लालजी पटेल, छात्र
———
हमारे देश का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है, हम शिक्षित समाज के युवा उन गौरव को बचाने और समाज के विकास में प्रयास रहेंगे। क्योंकि शिक्षित और विकसित समाज होगा तो इससे जिले के साथ साथ प्रदेश और देश का भी सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। शिक्षा के लिए समाज की किशोरियों को प्रेरित करने का प्रयास करेंगे।
सीमा सिंह, छात्रा
—-
समाज में रहकर एक-दूसरे की मदद करन व लोगों के हितार्थ कार्य करना पहली प्राथमिकता रहेगी। हमारा प्रयास होगा कि शिक्षित और समृद्ध समाज के निर्माण में सहयोगी बनें। समाज में फैली बुराइयों को दूर करना और लोगों को इसके लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा।
संजय सोनी, छात्र
————————————————–

Hindi News / Anuppur / आदर्श नागरिक बनकर समाज के साथ राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का करेंगे पालन

ट्रेंडिंग वीडियो