अनजान आईडी की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने बताया कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे में सभी को यह एहतियात बरतनी चाहिए कि अनजान आईडी की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें। यदि गलती से ऐसा कर भी लिया तो शुरुआत में ही कोई भी ऐसी एक्टिविटी फेक आईडी से आने पर उसे ब्लॉक कर दें। अनजान लोगों को अपनी पर्सनल जानकारी बिल्कुल भी ना दें जब तक कि उस पर पूरी तरह से भरोसा ना हो। न तो अपनी फोटो उन्हें शेयर करें और ना ही व्यक्तिगत जानकारी या फिर कोई ओटीपी सहित अन्य जानकारी दें। इससे मोबाइल के हैक होने का खतरा भी रहता है। मोबाइल की सिक्योरिटी सेटिंग में यह ऑप्शन रहता है कि हमारी फोटो या फिर पोस्ट कोई व्यक्ति जो हमारी आईडी से नहीं जुड़ा है वह नहीं देख पाता है। ज्यादा समस्या होने पर पुलिस को भी इसकी सूचना दें।
महिलाएं सबसे ज्यादा पीडि़त सोशल मीडिया के दुरुपयोग के सबसे ज्यादा महिलाओं के विरुद्ध अपराध सामने आ रहे हैं। उनकी अश्लील फोटो फेक आईडी के जरिए सोशल मीडिया पर डालने की शिकायतें सामने आई हैं। इन मामलों में प्रारंभिक रूप में पहले उनके सामने दोस्ती का प्रस्ताव रखा जाता है और मना करने पर ऐप के माध्यम से उनकी एडिट की हुई अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए उन पर दबाव बनाया जाता है।