बताया गया है कि शुक्रवार दोपहर मुस्कान की किसी बात को लेकर परिजनों से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह नाराज होकर घर से चली गई। काफी देर बाद भी उसके घर नहीं पहुंचने पर ढूंढने निकले परिजनों को देर शाम में उसका शव गांव के पास से गुजर रही रेलवे लाइन पर पड़ा मिला।
दिवाली पर चुनौतियां भरा सफर, ट्रेनों-बसों में सीट के लिए जूझते नजर आए यात्री
छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जानपुलिस का मानना है कि मुस्कान ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है। घटनास्थल पर जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि छात्रा ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों की ओर से मिलने वाली तहरीर के आधार पर आगे जांच व कार्रवाई की जाएगी।