दरअसल, यह घटना अमरोहा जिले के देहात थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की है। जहां रहने वाले एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवक को अमीर परिवार की एक युवती से प्यार हो गया था। हालांकि दोनों प्रेमी युगल एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं। बताया जा रहा है कि युवती ने ही युवक के सामने प्यार का प्रपोजल रखा था। करीब सालभर पहले शुरू हुए प्रेम प्रसंग की किसी को भनक तक नहीं लगी। इसी बीच रविवार दोपहर को चोरी-छिपे प्रेमी युगल बातचीत कर रहे थे, लेकिन उन्हें गांव के ही कुछ लोगों ने देख लिया। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी युवती के परिजनों को दे दी, जिससे वे भड़क गए। उन्होंने पहले युवक को घर बुलाकर धमकाया। इसके बाद शाम को गांव में रसूखदारों की पंचायत बुला ली।
बताया जा रहा है कि इस पंचायत में गांव के 13 रसूखदार लोगों को बुलाया गया था। करीब दो घंटे तक चली पंचायत में पहले तो युवक को थप्पड़ मारे गए। इसके बाद पंचायत ने भी युवक को गांव छोड़ने का फैसला सुना दिया। साथ ही चेतावनी दी कि वह युवती की शादी से पहले गांव नहीं आएगा। इस पर युवक के परिजन भी इतने दहशत में आ गए कि पंचायत के खिलाफ आवाज नहीं उठा सके। बताया जा रहा है कि युवक पंचायत के फैसले को मानते हुए रात में ही दिल्ली में अपने किसी रिश्तेदार के पास चला गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी संत कुमार का कहना है कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। पीड़ित परिवार शिकायत करते हैं तो जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने अपने स्तर पर जानकारी लेने की बात भी कही है।