scriptनाले में शव होने की सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस, कड़ी मशक्कत के बाद नाले से निकाला बंदर का शव | Monkey body taken out from drain in Amroha | Patrika News
अमरोहा

नाले में शव होने की सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस, कड़ी मशक्कत के बाद नाले से निकाला बंदर का शव

Amroha News: यूपी के अमरोहा में पुलिस को सूचना मिली कि नाले में एक मासूम बच्चे का शव पड़ा हुआ है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और शव को बाहर निकालने के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद ली।

अमरोहाDec 05, 2024 / 06:28 pm

Mohd Danish

नाले में शव होने की सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस..

Amroha News Today: अमरोहा जनपद के कोतवाली हसनपुर नगर स्थित अमरोहा अड्डे पर बीती रात एक अजीब घटना हुई। सूचना मिली कि नाले में एक मासूम बच्चे का शव पड़ा हुआ है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और शव को बाहर निकालने के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद ली।
यह भी पढ़ें

बिजनौर में हुआ बड़ा हादसा, पटाखा बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, मची अफरा-तफरी

शव के बंदर का होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बताया कि उन्हें मासूम बच्चे के शव मिलने की सूचना मिली थी, लेकिन जब शव निकाला गया तो वह बंदर का निकला। इस घटना के बाद इलाके में कुछ देर तक हंगामे जैसी स्थिति रही, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई।

Hindi News / Amroha / नाले में शव होने की सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस, कड़ी मशक्कत के बाद नाले से निकाला बंदर का शव

ट्रेंडिंग वीडियो