मोहम्मद शमी की हैट्रिक पर परिजनों ने मनाया जश्न, भाई-भाभी ने इस तरह किया खुशी का इजहार
मुख्य बातें-
विश्व कप में हैट्रिक बनाने वाले दूसरे गेंदबाज बने मोहम्मद शमी
शमी के परिजनों के साथ पैतृक गांव में देर रात तक मना जश्न
अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र स्थित सहसपुर अलीपुर गांव के रहने वाले हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी की हैट्रिक पर परिजनों ने मनाया जश्न, भाई-भाभी ने इस तरह किया खुशी का इजहार
अमरोहा. आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप 2019 (world cup 2019) में पहला ही मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने हैट्रिक बनाकर इतिहास दोहरा दिया है। भारत की जीत की खुशी जहां देशभर में जश्न का माहौल है, वहीं उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मोहम्मद शमी के घर भी उनकी हैट्रिक का जश्न मनाया। इस मौके पर शमी के भाई हसीब और भाभी ने बच्चों के साथ केक काटकर खुशियों का इजहार किया।
बता दें कि मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र स्थित सहसपुर अलीपुर गांव के रहने वाले हैं और पत्नी हसीन जहां से विवाद के बाद अपने पैतृक गांव में की रहते हैं। मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि शमी को विश्व कप में खेलने का मौका जरूर मिलेगा और वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद चौथे मैच में मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में शामिल किया गया और उन्होंने उम्दा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को विजयश्री दिलाई। मोहम्मद शमी के हैट्रिक लगाने के बाद उनके परिजनों के साथ उनके गांव में शनिवार देर रात जश्न का माहौल नजर आया।
गौरतलब हो कि वल्र्ड कप में अपने 5वें मैच में बेहद कम स्कोर बनाने के बावजूद भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 11 रनों से शिकस्त दी है। भले ही इस मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया हो, लेकिन मोहम्मद शमी ने इतिहास दोहराते हुए अपने अंतिम ओवर मे हैट्रिक बनाकर मैच जिताया है। पहली गेंद पर चौका लगने के बाद शमी ने बेमिसाल गेंदबाजी करते हुए लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट चटकाए।
उन्होंने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी, चौथी गेंद पर आफताब आलम और पांचवीं गेंद पर मुजीब उर रहमान को बोल्ड कर एक गेंद शेष रहते भारत को जीत दिला दी। बता दें कि अब तक विश्व कप में सिर्फ दस गेंदबाज ही हैट्रिक बना सके हैं, जिसमें चेतन शर्मा के बाद मोहम्मद शमी दूसरी भारतीय तेज गेंदबाज हैं।