scriptKeyToSucess: तीन बेटियों ने बदल दी गांव की तकदीर, खुद के साथ गांव के गरीब बच्चों के लिए बन गईं किस्मत | Key to success three village girl motivational story | Patrika News
अमरोहा

KeyToSucess: तीन बेटियों ने बदल दी गांव की तकदीर, खुद के साथ गांव के गरीब बच्चों के लिए बन गईं किस्मत

Highlights -खुद व गांव के बच्चों को पढ़ाने का उठाया बीड़ा -अब गांव वाले भी दे रहे साथ -निजी एनजीओ भी आये तीनों लड़कियों के साथ

अमरोहाDec 07, 2019 / 10:16 pm

jai prakash

keytosuccess.jpg

अमरोहा: प्रधानमंत्री के “पढ़ें बेटियां-बढ़ें बेटियां” के नारे की मंशा को अमरोहा की तीन बेटियां कर रही हैं बाखूबी साकार। अमरोहा के फत्तेहपुर जिवाई गांव की तीन लड़कियों ने गांव के बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का उठाया बीड़ा। तीनों लड़कियां पिछले तीन वर्षो से कर रही हैं यह नेक काम। स्वयंसेवी संस्था नया विचार-नई ऊर्जा फाउंडेशन ने लड़कियों को प्रति माह एक-एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। शीतल, प्रियंका और शिक्षा नाम की तीनों बेटियां जोया स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं और अपनी पढ़ाई के साथ साथ वह गांव के बच्चों का भविष्य संवारने में लगी हुई हैं। तीनों बेटियां शाम को दो घंटे कक्षाएं लगाती हैं और गांव के सभी बच्चों को निशुल्क पढ़ाती हैं। बड़ी तादाद में गांव के बच्चे इन बेटियों से पढ़ने आते हैं। इन लड़कियों का कहना है कि बच्चों को वह पूरी लगन से पढ़ाती हैं और इससे उन्हें आत्म संतुष्टि मिलती हैं। गांव के सभी लोग इन बेटियों की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं।

 

Hindi News / Amroha / KeyToSucess: तीन बेटियों ने बदल दी गांव की तकदीर, खुद के साथ गांव के गरीब बच्चों के लिए बन गईं किस्मत

ट्रेंडिंग वीडियो