बता दें कि हाल ही में मदरसा बोर्ड ने जिले के मदरसों की जांच करवाने का निर्णय लिया था। अमरोहा जिले के 208 मदरसे अब जांच के दायरे में हैं। डीएम के आदेश पर सभी तहसील क्षेत्रों में मदरसों की जांच की जा रही है। डीएम के आदेश पर गठित टीमें मदरसा आधुनिकीकरण योजना का लाभ लेने वाले मदरसों की जांच पड़ताल में जुटी हैं। सभी टीम मौके पर जाकर मदरसों की स्थिति देख रही हैं। इसी बीच अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र के मदरसे के खिलाफ प्रशासन की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें –
बरेली बवाल प्रकरण में पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार, मंदिर के मांस की दुकान हटाने को लेकर हुआ था उपद्रव मवेशी रखने की बात कहकर चला रहे थे मदरसा एसडीएम हसनपुर सुधीर कुमार ने बताया कि संचालकों ने ग्रामीणों को लिखित रूप में कहा था कि वे यहां पर मवेशी रखेंगे, लेकिन संचालकों ने नमाज पढ़ने के साथ धार्मिक प्रवचन करना शुरू कर दिया। इस पर स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की थी और कहा था कि यहां अवैध रूप से मदरसा संचालित किया जा रहा है। इस कारण उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर अवैध रूप से संचालित मदरसे को जमींदोज कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें –
UP में इन कॉलेजों को मान्यता मिलने पर सख्त हुए CM योगी, दी ये चेतावनी अन्य मदरसा संचालकों को भी सताने लगा बुलडोजर का डर जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अब अन्य मदरसा संचालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। उन्हें भी बुलडोजर का डर सताने लगा है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी।