अमरोहा

Mohammed Shami: टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की वापसी, अमरोहा में मिठाई खिलाकर जताई खुशी

Mohammed Shami News: 11 जनवरी को टीम इंडिया में वापसी के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए मौका मिला है। जिससे अमरोहा जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

अमरोहाJan 19, 2025 / 06:42 pm

Mohd Danish

Mohammed Shami: टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की वापसी..

Mohammed Shami Amroha News In Hindi: वन डे वर्ल्ड 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए देश और अमरोहा का नाम रोशन किया था। उसके बाद से अमरोहा भी लगातार चर्चा में रहा। हालांकि, वर्ल्ड कप फाइनल मैच के बाद से वह कोई मैच नहीं खेल सके। वह लगातार चोट से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब 19 नवंबर 2023 के बाद 11 जनवरी 2025 को उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई। उनका चयन इंग्लैड टीम के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरिज के लिए हुआ है।

लोगों में दौड़ी खुशी की लहर

जैसे ही शमी की टीम इंडिया की वापसी की खबर लोगों की लगी तो खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का चयन चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए हो गया है। इसके घोषणा शनिवार को हुई। पंद्रह सदस्य टीम में मोहम्मद शमी का भी नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें

दुकान पर टंगा नोटों का हार लूटकर भागे बदमाश, मच गया हड़कंप

एक-दूसरे को खिलाई मिठाई

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हुई है। इस घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Amroha / Mohammed Shami: टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की वापसी, अमरोहा में मिठाई खिलाकर जताई खुशी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.