बेटी का शव लेकर घंटों रोते रहे मां और मामा पर नहीं मिला एम्बुलेंस, Video देखकर दहल जाएगा कलेजा
ऐसे डूबे सभी
रेलवे ब्रिज के पिलर के पास विपिन और उसका भाई मनोज, गौतम और उसका भाई सचिन, संजीव, धर्मेंद्र, बंटी, पप्पू और धर्मवीर गंगा में स्नान करने लगे। इनमें पप्पू और धर्मवीर गंगा में डूबने लगे तो उन्हें बचाने के लिए एक-एक कर सभी आगे बढ़ते गए और देखते ही देखते पानी में समा गए। हालांकि डूबते युवकों ने किसी तरह धर्मवीर व पप्पू को बाहर खींच लिया। गंगा में युवकों के डूबने की खबर मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई।
किन्नरों के बीच इस बात को लेकर हुआ था बड़ा विवाद, पुलिस ने थाने में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
दोपहर में हुआ हादसा
हादसा सोमवार की दोपहर को हुआ अमरोहा जिले की हसनपुर कोतवाली के गांव लोहारी खादर निवासी गुड्डू के बेटे कौशल के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए परिजनों समेत कोई सौ ग्रामीण ट्रैक्टर व हल्के वाहनों से ब्रजघाट स्थित गंगा तट पर गए थे। ब्रजघाट में भीड़ से बचने के लिए वह गजरौला थाना क्षेत्र की ब्रजघाट पुलिस चौकी के पीछे वाले रास्ते से रेलवे ब्रिज के नीचे गंगा के किनारे पहुंच गए।
पांच की मौत
गंगा के दूसरी ओर ब्रजघाट से निजी गोताखोर बुलाकर उन्हें खोजने के लिए लगाया गया। गोताखोरों ने आधे घंटे में पांच युवकों बंटी, सचिन, विपिन, संजीव, मनोज को बाहर निकाल लिया। इन्हें गजरौला सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य गौतम और धर्मेंद्र की तलाश देर शाम तक जारी थी। एएसपी ब्रजेश कुमार ने गंगा में डूबने से पांच युवकों की मौत होने की पुष्टि की है। दो अन्य को खोजने के लिए पीएसी के गोताखोर लगाए गए हैं। सभी युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है।