पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया है। मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे एक युवक देहात थानाक्षेत्र में जोया रोड स्थित सहकारी गन्ना समिति परिसर में पीपल के पेड़ पर चढ़ गया और शोर मचाने लगा। कुछ देर में लोगों की भीड़ लग गई। समिति के अधिकारी व कर्मचारी भी इकट्ठा हो गए।
देहात थाना इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर में दमकल की टीम भी पहुंच गई। इससे पहले युवक ने पेड़ पर ही पानी और चने की मांग की। पुलिसकर्मियों ने उसकी मांग पूरी करनी पड़ी। अधिकारियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम धर्मेंद्र सिंह निवासी नगीना, जिला बिजनौर बताया। उसके परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। वह हरिद्वार में ई-रिक्शा चलाता है। कुछ दिन पहले वह नगीना आया था। मंगलवार सुबह भांग का नशा करने के बाद वह अमरोहा आ गया।
नशे की हालत में ही पेड़ पर चढ़ गया। सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया है। मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।