न्यूजीलैंड में टेस्ट आैर वनडे सीरिज खेलकर घर लौटे मोहम्मद शमी ने कहा है कि जब हम देश के लिए खेलते हैं, तब हमारी सेना के ये जवान सीमा पर हमारी रक्षा के लिए खड़े रहते हैं। इसलिए अब हमें भी शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम हमेशा उनके साथ रहेंगे। जब भी जरुरत पड़ेगी हम अपने जवानों की मदद के लिए आगे आएंगे। इसी के साथ मोहम्मद शमी ने शहीदों के परिवारों के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का एेलान किया है।
यहां बता दें कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सहवाग ने भी शहीद जवानों के परिवारों की मदद करने का ऐलान किया था। वीरेंद्र सहवाग ने ऐलान करते हुए कहा था कि वह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सभी जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च खुद उठाएंगे।