बताया जा रहा है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अमरोहा सीट पर भाजपा की हार और संगठन द्वारा इनके खिलाफ शिकायत की गई थी। सूत्रों की मानें तो भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान से चौहान की शिकायत रिपोर्ट दी थी। जिसमें कहा गया है कि तीन वर्ष तक खेल मंत्री होने के बावजूद इन्होंने अमरोह में कोई स्टेडियम नहीं बनवाया। इसके अलावा अपने क्षेत्र में भी कोई विकास कार्य नहीं कराया। जिससे लोग नाराज बताए जार हैं।
वहीं चेतन चौहान के भतीजे की मानें तो पार्टी उन्हें (चेतन चौहान) राज्यसभा भेज सकती है। इसके चलते उन्होंने यूपी कैबिनेट से इस्तीफा दिया है। इसके अलावा चौहान के भतीजे ने लोगों और पार्टी हाईकमान की नाराजगी के साफ इंकार किया है।
इन्होंने भी दिया इस्तीफा -अनुपमा जायसवाल ने दिया इस्तीफा -मंत्रिमंडल से अनुपमा जायसवाल का इस्तीफा -बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल का इस्तीफा -यूपी में राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर -राजनीतिक गलियारे की हर खबर सबसे पहले
-चेतन चौहान का भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा -मुकुट बिहारी वर्मा का भी इस्तीफा -मंत्री स्वाति सिंह का भी इस्तीफा