36 में से 31 मत हासिल उत्तर प्रदेश के अमेठी में लोकसभा चुनाव के बाद आज पंचायत चुनाव में भी बीजेपी का कमल खिल उठा है। यहां बीजेपी के राजेश अग्रहरि ने 36 में से 31 मत हासिल करके सपा की शीलम सिंह को करारी शिकस्त दिया है। कभी कांग्रेस का गढ़ रहे अमेठी में कांग्रेस पहले ही मैदान हार गई थी उसने यहां प्रत्याशी नही उतारा था। शनिवार को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में सभी 36 डीडीसी ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर दो बजे तक वोटिंग चली और शाम करीब 3:30 बजे जब नतीजे आए तो 36 में से 31 वोट राजेश अग्रहरि को मिले थे। वहीं सपा की शीलम सिंह को अपनी पार्टी के भी पूरे वोट नही मिले उन्हें महज 4 वोटों से संतोष करना पड़ा। जबकि एक मत अवैध रहा। अपनी जीत पर राजेश अग्रहरि ने कहा कि इस एकतरफा जीत का श्रेय मैं स्मृति ईरानी द्वारा जनपद में किए गए कार्यों को देता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहेगी कि जनपद के जितने भी सुदूर गांव हैं उन सबको संपर्क मार्ग से जोड़ा जाए। उन्होंने ये भी कहा कि हमारी प्राथमिकता में रहेगा जिला पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाय।
अपने भी नहीं दिए साथ महज चार निकले खास गौरतलब है कि अमेठी में कुल 36 जिला पंचायत सदस्य थे। इनमें बीजेपी के 9और सपा के 8 सदस्य थे। इसके अलावा कांग्रेस के 2, बसपा के 3 और जनसत्ता पार्टी के पास एक डीडीसी है़। इस तरह वर्षों से कांग्रेस का गढ़ रहे अमेठी में कांग्रेस पहले से ही चारों खाने चित रही। वहीं 13 निर्दलीय डीडीसी सपा और बीजेपी के उम्मीदवारों की हार-जीत में निर्णायक भूमिका निभा रहे थे।